Malaika Arora Son Arhaan Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अक्सर किसी न किसी वजह मलाइका का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. मौजूदा समय में मलाइका अरोड़ा अपने अपकमिंग ओटीटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अब खबर आ रही हैं कि इस शो में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) भी शिरकत करते हुए नजर आएंगे.
मम्मी मलाइका के शो का हिस्सा बनेंगे अरहान खान
मलाइका अरोड़ा अपने आने वाले ओटीटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दिखाई देंगी. इतना ही नहीं इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी मालइका के इन नए शो का हिस्सा बनते भी नजर आ सकते हैं. इस बीच न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपने शो के बारे में खुलकर बातचीत की है. मलाइका ने बताया है कि- 'मूविंग इन विद मलाइका' में मेरा बेटा अरहान खान भी शिरकत करेगा.
वह इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है. मौजूदा समय में अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहा है, जैसे ही वह वापस आएगा हम उसके हिस्से की शो की शूटिंग को पूरा करेंगे. उसके पास मेरे से ज्यादा अच्छे विचार हैं, जो इस शो के लिए कारगर साबित होंगे. अरहान की तरह मैं भी उसके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं. ये देखने में वाकई काफी दिलचस्प रहेगा. हालांकि अरहान ने शो में आने के लिए अपनी फीस के बारे में पहले ही बात कर ली है.'
कब शुरू होगा मलाइका ये शो
लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अब 'मूविंग इन विद मलाइका' चैट शो से वापसी करने जा रहे हैं. बीते समय में अपने बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के संग रिश्ते को लेकर भी मलाइका के नाम पर काफी चर्चा हुई है. ऐसे में बात करे 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) के बारे में तो ये शो मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- आधी रात में भी 'Chakda Xpress' की शूटिंग में बिजी अनुष्का शर्मा, सामने आई सेट से ये तस्वीर