'मुझे आंख मारी, फ्लाइंग किस किया...' 16 साल के लड़के पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा
Malaika Arora Scolds Contestant: 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' से मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मलाइका एक कंटेस्टेंट को 'गलत हरकतें' करने के लिए डांटती दिख रही हैं.

Malaika Arora Scolds Contestant: मलाइका अरोड़ा ने कई डांस रिएलिटी शोज को जज किया है. एक बार फिर वे 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को जज कर रही हैं. शो का पहला एपिसोड 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ. इस दौरान मलाइका शो में आए एक 16 साल के कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आईं. मलाइका कंटेस्टेंट से उनकी मां का नंबर भी मांगती दिखीं.
'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' के कंटेस्टेंट को डांटते हुए मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवीन शाह शो में ऑडिशन देने के लिए आते हैं और इस दौरान वे मलाइका की तरफ कई अश्लील इशारे करते हैं. इसी वजह से मलाइका उनकी क्लास लगा देती हैं.
View this post on Instagram
'आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस कर रहा है'
वायरल वीडियो में मलाइका अरोड़ा कहती दिखाई देती हैं- 'मुझे अपनी मां का फोन नंबर दो.16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है सीधे मेरी तरफ देखकर, आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस कर रहा है.' मलाइका की डांट पर कंटेस्टेंट मुस्कुराता दिखाई दिया. वहीं वीडियो में दूसरे कंटेस्टेंट भी मलाइका के सपोर्ट में बोलते दिखते हैं. वे नवीन को लेकर कहते हैं- 'उसे डांटना सही था, उसकी उम्र ही क्या है अभी ये सब करने की और वो किसके सामने ये सब कर रहा है.'
इन शोज को जज कर चुकी हैं मलाइका अरोड़ा
वर्कफ्रंट पर मलाइका अरोड़ा 'जरा नचके दिखा' जैसे शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. वे साल 2010 में 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में बतौर जज दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा वे 2019 में एमटीवी 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' की जज और होस्ट भी रहीं. वहीं 2020 में उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को जज किया था. हाल ही में मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट भी खोला है जिसका नाम 'स्कार्लेट हाउस' है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को पछाड़ सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्चन, जानें चुकाए कितने करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL