OMG! मलाइका अरोड़ा ने कर दिया Arjun Kapoor संग दूसरी शादी का खुलासा, जबरदस्त है ये वीडियो
Malaika Arora On Second Wedding: डांस और फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आए अपने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
![OMG! मलाइका अरोड़ा ने कर दिया Arjun Kapoor संग दूसरी शादी का खुलासा, जबरदस्त है ये वीडियो malaika arora spoke about her second marriage with arjun kapoor and new year 2023 plans OMG! मलाइका अरोड़ा ने कर दिया Arjun Kapoor संग दूसरी शादी का खुलासा, जबरदस्त है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/d12c756bba5a5ce72d0e6e52bbc5bbf81672313758685505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora On Second Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और रुटीन आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अपने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
फैमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर किए खुलासे
वेब शो मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड (Moving In With Malaika Latest Episode) में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. शो के प्रोमो में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा पर कई तरह के कटाक्ष करती दिख रही हैं. वह एक किस्सा सुनाती हैं कैसे मलाइका, अमृता को सरप्राइज देने और चीजों को सुलझाने के लिए गोवा चली गईं. हालांकि, चीजें तब खराब हो गईं जब मां के खानदानी कंगनों को लेकर दोनों बहनों के बीच झगड़ा हो गया. इस पर मलाइका कहती हैं कि, वह शायद 'फिर से शादी करेंगी' और वो ही कंगन की असली हकदार हैं.
गोवा में मां ने किया दोनों बेटियों में पक्षपात
मलाइका ने बताया कि, जब दोनों बहनें गोवा के एक कैफे में बैठीं, तो अमृता ने मलाइका के डायमंड ब्रेसलेट को देखा और अपनी मां के कंगन को याद किया. मलाइका ने कहा, 'मैं तो भूल ही गई थी, आपने तो बस मेरी यादें ताजा कर दी हैं.' अमृता ने बताया कि, मां जॉयस अरोड़ा ने हाल ही में एक फंक्शन में वो कंगना पहना था बाद में इसे अपनी फेवरेट बेटी यानी (अमृता) को दे दिया था.
ये यब देखकर मलाइका हैरान रह गई थीं. इसके बाद अमृता ने मलाइका की ओर देखते हुए झट से पूछा भी था, “तुम्हें यह चाहिए? हम इसे शेयर कर सकते हैं, लेकिन अब ये मेरा हो गया है. मलाइका ने जवाब देते हुए कहा, 'आप रख लीजिए.. शुक्रिया.. तुम उनकी प्यारी बेटी हो, अम्मू. "
दोबारा शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा
मलाइका के रिएक्शन को देखकर अमृता ने एडवाइस दी कि, उन्हें चीजों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और मलाइका ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'हो सकता है कभी-कभी मैं थोड़ा टची हो जाती हूं..' हालांकि, मलाइका ने अपना रुख बदल लिया और कहा, 'हम दोनों में से अगर कोई दोबारा शादी करने जा रहा है तो वो मैं ही हूं.. इसलिए मुझे लगता है कि मैं कंगन की असली हकदार मैं ही हूं, आप नहीं...इसके बाद मलाइका ने अमृता को मां की चमची भी कहा.
View this post on Instagram
ये है मलाइका का न्यू ईयर प्लान
इतना ही नहीं शो के इस एपिसोड में मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने न्यू ईयर प्लान भी शेयर किए. जब अमृता ने पूछा, "अर्जुन के साथ क्या हो रहा है और आप नए साल पर क्या कर रहे हैं?" मलाइका ने जवाब दिया, 'कहीं जाऊंगी, कुछ ऐसा करूंगी जो अभी तय नहीं है. आप देख रहे हैं कि मैं किस तरह के प्रेशर में हूं...."
यह भी पढ़ें- कौन है मुकेश अंबानी की होने वाली बहू Radhika Merchant, Anant Ambani से हुई सगाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)