Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस शो में वह लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रही हैं. वहीं मलाइका ने अपनी लव लाइफ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिश्ते और शादी के प्लान के बारे में भी बात की है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात की और ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया.


मलाइका ने अर्जुन कपूर से रिश्ते पर की बात
‘मूविंग इन विद मलाइका’ के चौथे एपिसोड में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनी नजर आती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने उन सभी पर निशाना साधा जो उनके चलने के तरीके, अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं. मलाइका ने इस एपिसोड में अपनी बहन अमृता अरोड़ा और फ्रेंड अनुषा दांडेकर को भी जमकर रोस्ट किया और मलाइका ने अर्जुन के बारे में बात की और कहा कि वह उसे डेट करके उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हैं.


 






मलाइका ने कहा अर्जुन कपूर की लाइफ बर्बाद नहीं कर रही
मलाइका ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से न केवल मैं बूढ़ी हूं, बल्कि खुद से उम्र में छोटे आदमी को भी डेट कर रही हूं. मेरा मतलब है कि मुझमें दम है. मेरा मतलब है कि मैं उसकी लाइफ बर्बाद कर रही हूं, है ना? हर किसी के लिए सिर्फ एक PSA, मैं उसकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हूं.”


मलाइका ने कहा अर्जुन मर्द है
मलाइका आगे कहती हैं, "ऐसा नहीं है कि वह स्कूल जा रहा था और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा था और मैंने उसे अपने साथ आने के लिए कहा. मेरा मतलब है, हर बार जब हम डेट पर होते हैं, ऐसा नहीं है कि वह क्लास बंक कर रहा है. पोकेमोन पकड़ते समय मैंने उसे सड़क पर नहीं पकड़ा. वह एक बड़ा आदमी है. मर्द है वो. अगर कोई बड़ी उम्र का आदमी छोटी लड़की को डेट करता है, तो वह एक प्लेयर है. लेकिन अगर एक बड़ी उम्र की महिला अपने से कम उम्र के मेल को डेट करती है, तो वह एक Cougar है. यह ठीक नहीं है."






अर्जुन कपूर ने मलाइका की तारीफ की
अर्जुन कपूर अपनी GF मलाइका अरोड़ा के स्टैंड-अप कॉमेडी शो में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिए उन्हें दिल खोलकर मैसेज भेजे. वीडियो में, अर्जुन ने मलाइका की जमकर तारीफ की है और उन्हें याद दिलाया कि लोग पहले आप पर हंसेंगे और फिर आपके साथ हंसेंगे.


बता दे कि मलाइका का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है. फैंस भी मलाइका के इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-Vadh Review: थिएटर की सीट से हिलने नहीं देगी ये थ्रिलर, Sanjay Mishra होश उड़ा देंगे