Crime Thriller on OTT: दिमाग हिला देगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म, गेस नहीं कर पाएंगे क्लाइमैक्स, ओटीटी पर आज ही देख लें
Crime Thriller on OTT: अगर आप क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने के शौकीन हैं और बॉलीवुड की ऐसी फिल्में निपटा चुके हैं तो आज हम आपके लिए मलयालम फिल्म लेकर आए हैं, जिसका क्लाईमैक्स शानदार है.
![Crime Thriller on OTT: दिमाग हिला देगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म, गेस नहीं कर पाएंगे क्लाइमैक्स, ओटीटी पर आज ही देख लें Malayalam crime thriller film iratta streaming on Netflix Joju George Crime Thriller on OTT: दिमाग हिला देगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म, गेस नहीं कर पाएंगे क्लाइमैक्स, ओटीटी पर आज ही देख लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/287c0ac2029b5c62383a685ac775906317159348395441014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime Thriller on OTT: ओटीटी पर आपके देखने के लिए वैसे तो बहुत सारा कंटेट मौजूद है. लेकिन इतनी सारी चीजें देखने में कन्फ्यूजन होने लगता है कि आखिर क्या देखें और क्या न देखें. बहुत से लोगों को कॉमेडी देखना पसंद होता है, लेकिन कुछ लोग क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज देखना भी पसंद करते हैं. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसका क्लाईमैक्स दिमाग घुमाकर रख देगा. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का नाम है इरट्टा.
मुख्य भूमिका में हैं ये सितारे
इरट्टा एक ऐसी फिल्म है, जिसे रोहित एमजी कृष्णन ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म से उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की है. फिल्म का निर्माण अप्पू पाथु पप्पू के बैनर तले सिजो वडक्कन द्वारा किया गया था, और इसे मार्टिन प्राक्कट फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था. फिल्म के को-प्रोड्यूसर मार्टिन प्राक्कट हैं. इस फिल्म में जोजू जॉर्ज, अंजलि, आर्या सलीम और श्रीकांत मुरली मुख्य भूमिका में हैं.
क्या है इरट्टा की कहानी
रोहित एमजी कृष्णन द्वारा लिखित इस कहानी में वागामोम पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के वक्त एक पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है. इसके बाद कहानी उसके बिछड़े हुए जुड़वां भाई के आसपास घूमती है. फिल्म की शुरुआत डीवाईएसपी प्रमोद के जुड़वां भाई एएसआई विनोद कुमार की हत्या से होती है. इस हत्या में तीन लोग संदिग्ध हैं, एएसआई जॉन, सीपीओ बिनीश और एससीपीओ संदीप। तीनों पुलिस अधिकारी वागामोन पुलिस स्टेशन में विनोद के साथ काम करते थे और अलग-अलग वजहों के चलते विनोद से उनकी दुश्मनी थी. तीनों इस मामले में अलग-अलग बातें बताते हैं, तो पता चलता है कि विनोद शराबी था और उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था.
शानदार क्लाईमैक्स से भरपूर कहानी
इरट्टा की कहानी बेहतरीन है और इसका क्लाईमैक्स तो उससे भी ज्यादा बढ़िया है. फिल्म का क्लाईमैक्स ही ऐसा है जो कि आपको स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखने के लिए मजबूर कर देगा. अगर आपका इस वीकेंड घर से बाहर जाने का कोई प्लान नहीं है तो तो इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को आप घर बैठे आराम से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट, फैंस बोले- ये है पक्की रिलीज डेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)