Nawazuddin Siddiqui Movies On OTT: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपना रुतबा अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से बनाया है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. व्यूवर्स (Viewers) इनकी मूवीज का बहुत ही दिल के साथ इंतजार करते हैं. अगर आप भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के इस दिग्गज अभिनेता (Actor) की अदाएगी के दीवाने हैं तो इनकी 'मांझी: द माउनटेन मैन (Manjhi The Mountain Man)' से लेकर 'ठाकरे (Thackeray)' तक इन भौकाली मूवीज का इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मजा ले सकते हैं.


'मांझी: द माउनटेन मैन (Manjhi: The Mountain Man)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'माउन्टेन मैन' के नाम से मशहूर 'दशरथ मांझी' का किरदार कर अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा बिखेर दिया था. फिल्म में नवाजुद्दीन के काम की बहुत वाहवाही हुई थी. केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी इस शानदार फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार से नवाजा था. इसके साथ आईएमडीबी ने इसे 8 की रेटिंग दी है.


'मंटो (Manto)'


नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी इस बॉयोपिक फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने राइटर 'सआदत हसन मंटो' के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जिया था. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग ने धूम मचाकर रख दी थी. इस फिल्म में बहुत ही अच्छी तरह से 'सआदत हसन मंटो' की लाइफ को दिखाया गया है. आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग लेने वाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस शानदार मूवी का मजा उनके तमाम फैंस नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'ठाकरे (Thackeray)'


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के द्वारा की बॉयोपिक मूवीज (Biopic Movies) में ये फिल्म एक अलग ही रुतबा रखती है. दरअसल इस शानदार मूवी में एक्टर ने 'बाला साहब ठाकरे' का बहुत ही बेहतरीन ढंग से रोल किया है. इस फिल्म को ओटीटी (OTT) व्यूवर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.


जब 'शोले' के डायरेक्टर ने सालों पहले इस फिल्म में दिखा दी थी चौंकाने वाली टैक्नोलॉजी, यहां देखें वो मूवी