Manoj Bajpayee Movies On OTT: 'गुलमोहर' से लेकर 'जोरम' तक ये हैं मनोज बाजपेयी की शानदार फिल्में, इन ओटीटी पर हैं अवेलेबल
Manoj Bajpayee Movies On OTT: मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को पूरे 55 साल के हो गए हैं. उनके इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं.
Manoj Bajpayee Movies On OTT : मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक हैं. मनोज हमेशा ही अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान करते हैं. मनोज अपने किरदार में इस तरह घूसते हैं कि उन्हें देख कोई भी उनका फैन हो सकता है. आज यानी 23 अप्रैल को एक्टर अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख आप उनकी एक्टिंग के मुरीद हो सकते हैं. इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख भी सकते हैं.
ये हैं मनोज बाजपेयी की बेस्ट फिल्में
मनोज बाजपेयी इस दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. एक्टर फिल्मों के साथ ही ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. लगातार मनोज किसी न किसी प्रोजेक्ट में नजर आ रहे हैं. वैसे तो मनोज बाजपेयी की ज्यादातर फिल्में बढ़िया ही हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी बेस्ट फिल्में बताने जा रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज फिल्म 'जोरम' का है. इस फिल्म की कहानी और ऊपर से मनोज की एक्टिंग ने इस इतना जानदार बना दिया था हर कोई इसकी तारीफ कर रहा था. ये फिल्म सिनेमाघरोंं में रिलीज हुई थी. लेकिन अब ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी आ गई जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं.
मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर भी काफी शानदार फिल्म है. इस फिल्म में फैमिली ड्रामा दिखाया गया था. मनोज ने फिल्म में एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया जो अपने परिवार को टूटने से रोकने की कोशिश करता है. फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर भी नजर आई थीं. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है. इस फिल्म में एक्टर ने वकील की भूमिक निभाई है जो एक नाबालिग लड़की को बलात्कार के लिए न्याय दिलाने में लगता है. फिल्म में मनोज एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है.
फिल्म 'भोंसले' भी मनोज बाजपेयी की बेस्ट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म एक मराठी पुलिसकर्मी भोंसले की कहानी है. इस फिल्म में मनोज के साथ संतोष जुवेकर, इप्शिता चक्रवर्ती भी अहम किरदारों में थे. फिल्म ने मनोज ने अपनी अदाकारी से दर्शकों ऐसा दिल जीता था कि उन्हें इस फिल्म के लिए 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
मनोज बाजपेयी की फिल्म ' रे' उनकी अंडररेडिट बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म में अगर आप मनोज की एक्टिंग को देख लेंगे तो उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अली फजल, गजराज राव भी नजर आए थे. फिल्म को आप नेटफ्ल्किस पर देख सकते हैं.
इस लिस्ट में मनोज की फिल्म 'तांडव' का नाम भी शामिल है. तांडव भले ही एक शॉर्ट फिल्म है लेकिन इस फिल्म में मनोज ने जिस तरह से अपने किरदार को निभाया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
वहीं इनके अलावा इस लिस्ट में एक्टर की 'ट्रैफिक' शामिल है जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं 'मिसिंग' आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. 'रुख' को इरोस नाउ पर देखा जा सकता है. 'बुधिया सिंह- बॉर्न टु रन' आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Marchant Wedding: देश नहीं विदेश में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, जानें पूरा अपडेट