Manoj Bajpayee के हैं फैन, तो ‘भैया जी’ से पहले OTT पर जरूर देख डालें ये फिल्में-सीरीज, मिलेगा एक्शन और ड्रामा का डबल डोज
Manoj Bajpayee Movies & Series On OTT: मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन इस फिल्म से पहले जरा मनोज बाजपेयी की कुछ बेहतरीन फिल्मों और सीरीज पर एक नजर डालते हैं.
![Manoj Bajpayee के हैं फैन, तो ‘भैया जी’ से पहले OTT पर जरूर देख डालें ये फिल्में-सीरीज, मिलेगा एक्शन और ड्रामा का डबल डोज manoj bajpayee bhaiyya ji release watch these movies and web series on ott sirf ek bandaa kaafi hai the family man gangs of wasseypur Manoj Bajpayee के हैं फैन, तो ‘भैया जी’ से पहले OTT पर जरूर देख डालें ये फिल्में-सीरीज, मिलेगा एक्शन और ड्रामा का डबल डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/0e8764367189fdf943738d005ac23fd717164508143251014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Bajpayee Movies & Series On OTT: मनोज बाजपेयी एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने रंगमंच, सिनेमा, टीवी और ओटीटी सभी विधाओं में अपनी जलवा बिखेरा है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. मनोज बाजपेयी के लिए कहा जाता है कि वह आंखों से अदाकारी का जलवा दिखाते हैं. अभिनेता की फिल्म भैया जी कल यानि शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसमें भी मनोज बाजपेयी का धाकड़ एक्शन अवतार दिखने वाला है. अगर आप भी उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, तो आज ही ये फिल्में और सीरीज ओटीटी पर देख डालिए.
सिर्फ एक बंदा काफी है
सिर्फ एक बंदा काफी है अपूर्व कार्की की फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेयी के किरदार के कई शेड्स दिखाए गए हैं. इस फिल्म में कोर्टरूम के खूब सीन देखने को मिले हैं. सिर्फ एक बंदा काफी है को आप जी5 पर देख सकते हैं. ओटीटी पर यह फिल्म 23 मई 2023 को रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram
गैंग्स ऑफ वासेपुर
मनोज बाजपेयी की फिल्मों का जिक्र हो और गैंग्स ऑफ वासेपुर का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. गैंग्स और वासेपुर कल्ट सिनेमा का एक उदाहण है. इस फिल्म में मनोज बाजयेपी ने सरदार खान का रोल निभाया था. इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया गया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
View this post on Instagram
गुलमोहर
गुलमोहर की कहानी पारिवारिक है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, सिमरन, चंदन रॉय, अमोल पालेकर आदि कई सितारे नजर आए हैं. गुलमोहर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
द फैमिली मैन
द फैमिली मैन के जरिए मनोज बाजपेयी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. सीरीज के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं और तीसरे सीजन की शूटिंग जारी है. द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में हैं, जो कि रॉ का एजेंट होता है.
View this post on Instagram
मिसेज सीरियल किलर
इस फिल्म में एक डॉक्टर को हत्या के लिए जेल की सजा होती है. जिसके बाद उसकी पत्नी अपने पति की बेगुनाही साबित करने के लिए बिल्कुल उसी तरीके से मर्डर करती है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
डायल 100
डायल 100 भी मनोज बाजपेयी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसमें आपको खूब सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि जिसमें एक मां का बेटा एक्सीडेंट में मारा जाता है और वह बदला लेती है. डायल 100 जी5 पर मौजूद है.
भोसले
भोसले एक रिटायर्ड मराठी पुलिस अधिकारी की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि मुंबई के लोग कैसे बाहर से आए हुए लोगों का शोषण करते हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए मनोज बाजपेयी को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला है. यह फिल्म सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: कब शादी करेंगे प्रभास? वेडिंग रूमर्स पर अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं अपनी फीमेल फैंस को…’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)