Manoj Bajpayee Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार मनोज बायपेयी इन दिनों फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मनोज की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. आसाराम बापू ट्रस्ट की ओर से 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है. इस मामले को लेकर अब मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और फिल्म'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर खुलकर बात की है.
नोटिस के जवाब में बोले मनोज बायपेयी
फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि कैसे वकील के किरदार में मनोज बायपेयी एक पाखंड बाबा का पर्दाफाश करते हैं. फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को आसाराम बापू पर आधारित बताया जा रहा है. इसके दो कारण हैं एक फिल्म में बाबा पर रेप का आरोप और दूसरा वकील का नाम पीसी सोलंकी. दरअसल पीसी सोलंकी वही वकील हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था.
आसाराम ट्रस्ट की ओर से मिले लीगल नोटिस को लेकर मनोज बायपेयी ने पीटीआई से कहा है कि- मामला पहले सी ही सार्वजनिक डोमेन में है और इसको लेकर फैसला भी आ चुका है, हमें उन सभी घटनाओं के प्रति ईमानदार रहना होगा जो घटित हुई हैं. साथ ही हमारी फिल्म में सबसे जरूरी बात यह है कि पीड़िता के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. हमने केवल फिल्म बनाई है बाकी कुछ भी नहीं बदला है.
कब रिलीज होगी 'सिर्फ एक बंदा काफी है'
आसाराम बापू ट्रस्ट की ओर से 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) के ट्रेलर को आपत्तिजनक घोषित किया गया है. साथ ही ट्रस्ट ने लीगल नोटिस में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. मालूम हो कि मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को 23 मई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Lara Dutta: मिस यूनिवर्स चुनने से पहले लारा दत्ता से पूछा गया था यह सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?