The Family Man 3 Release Date: कब रिलीज हो रही है 'द फैमिली मैन 3'? मनोज बाजपेयी ने बता दी डेट!
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' के दो सीजन बेहद सक्सेसफुल रहे थे. वहीं फैंस इसके तीसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मनोज ने द फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट बता दी है.
The Family Man 3 Release Date: ‘द फैमिली मैन’ ओटीटी की सबसे पॉपुलर और हिट वेब सीरीज़ में से एक है. इसके दोनों सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला और फैंस इसके तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज के शूटिंग अपडेट्स से लेकर इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया.
‘द फैमिली मैन 3’ के लास्ट सीक्वेंस की हो रही शूटिंग
दरअसल द लल्लनटॉप को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से उनके मोस्ट अवेटेड वेब शो, द फैमिली मैन 3 के स्टेट्स और एक्सपेक्टेड रिलीज डेट के बारे में पूछा गया था. इस पर बड़ा अपडेट देते हुए मनोज ने बताया कि फिलहाल टीम ‘द फैमिली मैन 3’ के लास्ट सीक्वेंस की शूटिंग कर रही है. नतीजतन, प्रोडक्शन फेज दिसंबर 2024 में खत्म होने की उम्मीद है.
कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 3’?
इसके अलावा, बाजपेयी ने बताया कि एक वेब सीरीज के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस सबसे ज्यादा टाइम टेकिंग होता है और आमतौर पर इसे पूरा होने में लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं. इस दौरान के टाइम का इस्तेमाल शो को कई भाषाओं में डब करने, सब टाइटल देने, एडिट करने और वर्ल्डवाइड मार्केटिंग स्ट्रेटजी को डेवलेप करने के लिए किया जाता है. चूंकि इस प्रक्रिया में 2025 में कई महीने लगेंगे, अभिनेता ने सीरीज की टेंपरेरी रिलीज की तारीख पर भी बात की और कहा, "एक लंबा चौड़ा टाइम होता है, मेरे ख्याल है कि अगली दिवाली के आस-पास आ जाना चाहिए."
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अपकमिंग शो के एपिसोड की संख्या एडिटिंग पूरा होने के बाद तय की जाएगी, लेकिन टीम इस पर तेजी से काम कर रही है.
‘द फैमिली मैन 3’ सीरीज ज्यादा बड़ी और चुनौतियों से भरी होगी
बता दें कि मई 2024 में अमेजॉन द्वारा ऑफिशियली तौर पर द फैमिली मैन 3 की घोषणा करने के बाद, वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में, बाजपेयी ने फैंस को अपकमिंग सीज़न के बारे में बताया था और खुलासा किया कि सीजन 3 की कहानी पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी और ज्यादा कॉम्प्लेक्स होगी. उन्होंने कहा था कि उनका किरदार, श्रीकांत तिवारी ज्यादा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होगा जहां वह खुद को, अपने परिवार और अपनी नौकरी को बचाने के लिए कई पर्सनल और प्रोफेशनल मुद्दों से निपटने के लिए मजबूर होगा.
बता दें कि द फैमिली मैन का निर्देशन राज और डीके द्वारा किया गया है. सीरीज़ का तीसरा सीज़न एक और एक्शन से भरपूर थ्रिलर होने का वादा करता है. यह सीरीज श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें:-फैशन शो में रकुल प्रीत सिंह ने ब्लैक गाउन में गिराई बिजलियां, डायना पेंटी भी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में लगीं सुपर ग्लैम