OTT March Release: मार्च का महीना ओटीटी पर फुल ऑफ एंटरटेनमेंट से भरा रहेगा. इस मंथ में कई एक्शन, क्राइम और रोमांस से भरी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ZEE5 पर हिस्टोरिकल ड्रामा 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ रिलीज होगी तो डिज़नी + हॉटस्टार पर फैमिली ड्रामा 'गुलमोहर' को एंजॉय कर सकेंगे इस बीच, 'वाल्टेयर वीरैय्या' और 'थलाइकूथल' दोनों इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल होंगी. चलिए यहां जानते हैं मार्च के महीने में ओटीटी पर और कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं.  


'अलोन'
मोहनलाल स्टारर फिल्म 'अलोन' की कहानी कालिदास के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महामारी के दौरान कोयम्बटूर से केरल जाने के रास्ते में फंसे हुए हैं. यह 3 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगू में  Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी.


क्रिस रॉक: सेलेक्टिव आउटरेज'
इतिहास में पहली बार, नेटफ्लिक्स लाइव वर्ल्डवाइड शो को टेलीकास्ट करेगा, जिसमें क्रिस रॉक रियल टाइम  में स्टैंड-अप कॉमेडी करेंगे और  कॉमेडी में एक वाटरशेड मोमेंट को हाइलाइट करेंगे. इसे 5 मार्च को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


'गुलमोहर'
पद्म भूषण और नेशनल अवॉर्ड विनिंग वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 'गुलमोहर' से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. सूरज शर्मा और सिमरन भी राहुल चित्तेला की मल्टी जेनरेशनल ड्रामा के लिए स्टार-स्टडेड कास्ट का हिस्सा हैं. इस फिल्म को राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी ने लिखा था. यह 3 मार्च को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. फिल्म में मनोज वाजपेयी भी अहम रोल में हैं.


'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’
पीरियड ड्रामा 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ 3 मार्च को जी 5 पर स्ट्रीम होगी. 10 एपिसोड वाली सीरीज में कई दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, नसीरूद्दीन शाह और अदिति राव हैदरी हैं. सीरीज में नसीरूद्दीन शाह ने अकबर का रोल प्ले किया है और ये मुगल साम्राज्य पर बेस्ड है.


वारिसु
वारिसु अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 मार्च को स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. ये फिल्म 11 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है.


राणा नायडु
राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म राणा नायडु 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में राणा दग्गुबाती ने एक सेलिब्रिटी फिक्सर का रोल प्ले किया है.


ब्लैक एडम
द रॉक फेम एक्टर ड्वेन जॉनसन की फिल्म ब्लैक एडम 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडिय़ो पर हिंदी में अवेलेबल होगी.


चोर निकल के भागा
यामी गौतम स्टारर फिल्म चोर निकल के भागा नेटफ्लिक्स पर 24 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म  यामी ने एक एयर होस्टेस का रोल प्ले किया है. ये अजय सिंह के निर्देशन में बननी है.


ये भी पढ़ें:-Selfiee Box Office Collection: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’, चौथे दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका