Masaba Gupta Talks About Neena Gupta: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई साल 2020 में 'मसाबा मसाबा (Masaba Masaba)' से अपने एक्टिंग करियर (Acting Career) को शुरु करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मसाबा ने हाल ही अपनी कंपेयर मां नीना गुप्ता से करते हुए कुछ बातों का खुलासा किया है.


मसाबा गुप्ता का खुलासा


मसाबा गुप्ता ने न्यूज 18 को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में अपने आप की मां नीना गुप्ता के बारे में बताते हुए इस बात का खुलासा किया कि 'आप सबको बता दूं कि मैं अपनी मां की तरह नहीं हूं. मेरी मां को टैग पसंद नहीं हैं जबकि उनके मुकाबले टैग काफी ज्यादा भाते हैं और मैं बहुत ही ज्यादा एंमबीशियस होने के साथ एक जनरेशन को इन्फ्लूंस भी करना चाहती हूं.'


पढ़ने की है बहुत शौकीन


अपनी बात को आगे बताते हुए मसाबा गुप्ता ने कहा कि 'मैं तमाम अच्छे और खराब रिव्यू को जरूर पढ़ती हूं. इसके साथ अगर मैं कुछ ढूंढ रही हूं तो फिर एक चीज को कई बार पढ़ने में भी परहेज नहीं करती हूं क्योंकि एक बेटर एक्ट्रेस और बिजनेसमैन बनने के लिए ये सब बहुत ज्यादा जरूरी है और किसी भी रिव्यू का दिल से वेलकम करने को पसंद करती हूं और ये चीज मुझे इतनी अच्छी लगती है कि मैं मैग्जीन कवर को पूरा पढ़ने के बाद ही रखती हूं. इसके साथ कभी-कभी कुछ ज्यादा जरूरी लगा तो उन्हें फ्रेम कर लेती हूं. '


रेलेवेंट होने पर एक्ट्रेस की राय


अपनी बात को खत्म करते हुए मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने आगे कहा कि 'आज के टाइम में हर कोई रेलेवेंट नहीं हो सकता है. हालांकि जब भी मुझे कोई रेलेवेंट मानता है तो मैं उसे गले से लगा लेती हूं.'


थिएटर की दुनिया के ये नाकाम सितारे! ओटीटी पर मचाया बवाल...'गुड्डू भैया' से 'जीतू भैया' तक शामिल