Merry Christmas OTT Release:  कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनीं मैरी क्रिसमस से क्रिटिक बहुत इंप्रेस हुए हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. सिनेमाघरों के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है और मैरी क्रिसमस भी जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.


मैरी क्रिसमस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है ताकि वह फिल्म देख सकें. आइए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैरी क्रिसमस रिलीज होगी.


नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फिल्म कंपैनियन की रिपोर्ट के मुताबिक मैरी क्रिसमस जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट हालांकि अभी तक फाइनलाइज नहीं हुई है. हालांकि अभी तक डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


बजट पूरा करना हुआ मुश्किल
मैरी क्रिसमस के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इसका बहुत ही बुरा हाल है. फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. चार दिन में फिल्म 11.38 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनीं है जिसे पूरा करना मुश्किल होने वाला है.


मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ टीनू आनंद, संजय कपूर और विनय पाठक अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में राधिका आप्टे का कैमियो है. इसे बदलापुर और अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.


फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मर्डर मिस्ट्री है. फिल्म में एक रात की कहानी दिखाई गई है. जिसमें मारिया और एल्बर्ट को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.


ये भी पढ़ें: क्या नितेश तिवारी की 'रामायण' में कुंभकर्ण के रोल में नजर आएंगें बॉबी देओल? जानिए क्या है सच