The New Release Show On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स का अपना अलग ही क्रेज है. नेटफ्लिक्स (Netflix) को पसंद करने वाले ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर किसी न किसी फिल्म (Film) या फिर वेब सीरीज (Web Series) का दिल से इंतजार करते हैं. अपने व्यूअर्स की इस चाहत को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने नए साल से दो दिन पहले ही ओटीटी पर अपना भौकाल दिखाना शुरू कर दिया है.


'मिली (Mili)'


सोशल मीडिया पर आए दिन अपने हॉट लुक्स से आग लगाने वाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मिली 4 नवंबर को  थिएटर में रिलीज हुई. अब 'मिली' का मजा नेटफ्लिक्स व्यूअर्स न्यूईयर से पहले ले सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को 30 दिसंबर को स्ट्रीम कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम काफी तारीफें हुई हैं.


'गट्टा कुश्ती (Gatta Kusthi)'


2 दिसंबर को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों के लिए रिलीज हो चुकी तमिल स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा को भी व्यूअर्स न्यूईयर से पहले देख सकते हैं. विष्णु विशाल और ऐश्वर्या लक्ष्मी की इस फिल्म ने दर्शकों को काफी गुदगुदाया था. अपने व्यूअर्स की पसंद को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने नए साल से पहले ही 30 दिसंबर को इसे स्ट्रीम कर दिया है. दर्शक घर में सुकून के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.


'लिव टू लीड – मेघन मार्केल (Live to Lead -Meghan Markle)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत से दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखना पसंद होता है. दर्शकों की इसी पसंद का खास खयाल रखते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'लिव टू लीड – मेघन मार्केल' को नेटफ्लिक्स पर 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. नेटफ्लिक्स व्यूवर्स इसका मजा भी न्यूईयर से पहले ले सकते हैं.


'द ग्लोरी सीजन 1(The Glory Season 1)'


इस कोरियाई सीरीज को भी नेटफ्लिक्स (Netflix) दर्शक नए साल से पहले देख सकते हैं. इस सीरीज में हाउस्कूल के स्टूडेंट्स की स्टोरी को बहुत ही शानदार अंदाज से दिखाया गया है.


Top Romantic Series: Little Things से लेकर Modern Love तक, ये रही टॉप रोमांटिक ओटीटी सीरीज, फौरन लीजिए देख