Mirzapur 3: मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर के अगले सीजन का हर किसी को इंतजार है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि 'मिर्जापुर 3' कब रिलीज होगी. इसी बीच इस सीरीज के एक खास किरदार 'दद्दा त्यागी' ने बड़ा खुलासा कर दिया है. इशारों-इशारों में उन्होंने इसकी रिलीज डेट बता दी है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें 'दद्दा त्यागी' बैठे हुए हैं. उनसे एक शख्स कहता है कि आप तो सब जानते हैं, डेट बताइए ना. इस पर दद्दा कहते है कि 4-11. शख्स कहता है कि 4-11 को रिलीज होगा. ये ही डेट है.
इसके बाद दद्दा कहते है कि डेट नहीं हमरा हाइट बता रहे हैं हम तुमको. शरीर से अद्धा है दिमाग से नहीं. फिर शख्स कहता है कि अरे दद्दा हम तो...'. इसके बाद दद्दा गुस्से में अपने पास रखे पेपर फेंक देते हैं और कहते हैं कि डेट पूछोगे हमसे तुम. हम क्या पागल है जो पहले से डेट बताकर दुश्मनों को मौका दे देंगे.
आते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद से फैंस रिलीज डेट जानने के लिए और उत्सुक हो गए हैं. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इसी बीच हम आपको मिर्जापुर के 'दद्दा त्यागी' के बारे में बताने जा रहे हैं. आज बात मिर्जापुर के इस खास किरदार की असल जिंदगी की कहानी पर करते हैं.
कौन हैं मिर्जापुर 3 के दद्दा त्यागी ?
मिर्जापुर के दद्दा त्यागी का असली नाम 'एम एम फारुकी' हैं. हालांकि उनका स्टेज नाम लिलीपुट हैं. जोनाथन स्विफ्ट की नॉवल 'गुलिवर ट्रैवल्स' से इंस्पायर होकर उन्होंने अपना नाम लिलीपुट रख लिया था. 73 साल के हो चुके लिलीपुट का जन्म 3 अक्टूबर 1950 को बिहार के गया में हुआ था.
एक ही साल में हुआ था टीवी और बॉलीवुड डेब्यू
बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले लिलीपुट के फिल्मी और टीवी करियर की शुरुआत 35 साल की उम्र में हुई थी. साल 1985 में उनके टीवी करियर की शुरुआत 'इधर-उधर' सीरियल से हुई थी. वहीं उन्होंने अपनी बॉलीवुड पारी का आगाज भी इसी साल आई फिल्म 'सागर' से किया था.
अभिनय जगत में काम करते हुए लिलीपुट को 38 साल से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन उन्हें फैंस के बीच खास पहचान बनाने में सालों लग गए. हर किसी की निगाह में आए वे मिर्जापुर में निभाए गए अपने किरदार दद्दा त्यागी की वजह से. कई फिल्मों और टीवी शो में काम करने के बावजूद उन्हें आसानी से शोहरत नहीं मिली. आज दर्शक उनकी अदाकारी के दीवाने हैं लेकिन कभी वे गड्ढे खोदकर और पोस्टर चिपकाकर अपना गुजारा करते थे.
जेब में 130 रुपये लेकर पहुंचे थे मुंबई
फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए लिलीपुट ने मुंबई का रुख किया था. जब वे मुंबई आए थे तो सिर्फ 130 रुपये लेकर निकले थे. कई दिनों तक वे काम की तलाश में भटकते रहे. कई बार उन्हें भूखे भी रहना पड़ा. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी.
कभी खोदे गड्ढे, कभी चिपकाए पोस्टर
फिल्मी दुनिया में काम की तलाश लिए लिलीपुट मुंबई आए थे लेकिन उन्हें इस दौरान कभी गड्ढे खोदने का काम करना पड़ा तो कभी उन्होंने होर्डिंग लगाए तो कभी पोस्टर भी चिपकाए. इसके अलावा एक्टर ने लकड़ी काटने का काम भी किया. एक्टर ने अपने एक साक्षात्कार में यह भी बताया था कि वे 15 दिन तक लगातार भूखे भी रहे थे.