जब मिर्जापुर 3 के 'दद्दा त्यागी' ने अमिताभ बच्चन से कहा- मैं मनहूस हूं, मेरे साथ काम मत करो, जानिए पूरा किस्सा
Liliput On Working With Amitabh Bachchan: मिर्जापुर के एक्टर लिलीपुट ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है. लेकिन उन्होंने बिग बी से कहा था कि मेरे साथ काम मत करो. मैं मनहूस हूं.
Liliput On Working With Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी से कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड काफी पसंद की जा रही है.
कल्कि ने वर्ल्डवाइड 4 दिनों में 515 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस रोल के लिए करीब 18 करोड़ रुपये फीस ली है.
जब लिलीपुट ने बिग के मुंह पर कही यह बात
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन इंडियन सिनेमा के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक हैं. हर कलाकार का सपना उनके साथ काम करने का होता है. लेकिन मिर्जापुर के एक्टर लिलीपुट ने बिग के मुंह पर यह कह दिया था कि मेरे साथ काम करने की कोशिश मत करो. मैं मनहूस हूं
एक्टर लिलीपुट ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. उनका असली नाम एम एम फारुकी है. लिलीपुट मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में भी काम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने दद्दा त्यागी का रोल निभाया है. वे जल्द ही मिर्जापुर 3 में नजर आने वाले हैं. इससे पहले एक्टर ने अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.
अमिताभ के अपोजिट ऑफर हुआ था विलेन का रोल
लिलीपुट ने बिग बी संग फिल्म ‘बंटी और बबली’ और बबली में काम किया था. इससे पहले भी कुछ फिल्मों में वे बिग बी संग नजर आने वाली थे. लेकिन वे फिल्में बन ही नहीं पाई. लिलीपुट ने बॉलीवुड ठिकाना से इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं ताश खेल रहा था तभी मेरे पास सुभाष घई का कॉल आया था, जिन्होंने मुझे अपने ऑफिस मिलने बुलाया. मेरे पास उनके ऑफिस बांद्रा जाने के पैसे नहीं थे. वहां जो आदमी मेरे साथ ताश खेल रहा था, उसके पास गाड़ी थी, वो मुझे अपनी गाड़ी में लेकर गया.
View this post on Instagram
सुभाष जी ने मुझसे कहा, ‘मैं एक फिल्म बना रहा हूं, ‘शेरबहादुर’ और उसमें अमिताभ बच्चन हीरो होंगे और तुम विलेन. उन्होंने मुझसे कहा कि, मेरी फिल्म से पहले आपकी कोई फिल्म रिलीज ना हो, आपकी इमेज ना बने, तो आप जो फिल्में कर रहे वो छोड़नी होगी.'
सुभाष घई के कहने पर छोड़े प्रोजेक्ट्स
उस समय लिलीपुट अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रहे थे. दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई के कहने पर उन्होंने अपने प्रोजेक्ट छोड़ दिए थे. लेकिन इसका उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. दरअसल अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने के चलते सुभाष घई की वो फिल्म नहीं बन पाई. तब एक बार लिलीपुट ने बिग से कहा था कि, मेरे साथ एक्टिंग करने की कोशिश मत कीजिए.
‘बंटी और बबली’ में बिग बी संग किया काम
आगे लिलीपुट के पास बिग बी संग काम करने का एक और मौका आया. फिल्म का नामा था 'आशियाना'. लेकिन किसी वजह से यह फिल्म भी नहीं बन पाई. इसके बाद लिलीपुट को बिग बी संग ‘बंटी और बबली’ में काम करने का मौका. इस फिल्म के लिए जब लिलीपुट को अप्रोच किया गया था तब डायरेक्टर शाद से उन्होंने कहा था कि, 'मैं मनहूस हूं. अमित जी के साथ मेरी फिल्म बनती नहीं हैं. तुम्हारी भी फिल्म नहीं बनेगी.' लेकिन फिल्म बनी और लोगो को पसंद भी आई.
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह पर बोले खेसारी लाल यादव- 'हमने बर्बाद किया तो फिर आबाद किसने किया?'