Mirzapur 3 Actors: फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का बोलबाला पिछले कुछ सालों से चल रहा है. अगर किसी से कुछ बेस्ट वेब सीरीज के नाम पूछे जाएं तो उसमें 'मिर्जापुर' का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इस साल 'मिर्जापुर सीजन 3' रिलीज होने जा रहा है जिसपर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ था और फाइनली 5 जुलाई से ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी. 'मिर्जापुर' स्टार्स से जब फैंस ने कुछ अजब-गजब सवाल पूछे तो सितारों ने 'मिर्जापुर' स्टाइल में ही जवाब भी दिए.


'मिर्जापुर 3' का इंतजार तो हर किसी को है लेकिन अगर रिलीज से पहले आपको सितारों के कुछ सीक्रेट पता चल जाएं तो कितना अच्छा हो. हाल ही में 'मिर्जापुर' फैंस ने अपने फेवरेट सितारों से सवाल किए जिसके जवाब अली फजल समेत कई एक्टर्स ने दिए.


'मिर्जापुर' सितारों ने दिए फैंस के सवालों के जवाब


ये है मिर्जापुर नाम का ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज है. उसपर स्टोरी लगाई गई जिसमें लिखा गया 'जाहिर कीजिए अपने दिल की बात.' अब उसपर फैंस ने अपने-अपने सवाल किए जिसपर एक्टर्स ने जवाब भी दिए.






इसमें पहला सवाल ये था कि रॉबिन और प्रियांशु में समानता क्या है? इसपर 'मिर्जापुर' में रॉबिन बने प्रियांशु ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'रॉबिन और प्रियांशु में समानता ये है कि हम लोग वायलेंस पर इतना विश्वास नहीं करते. बहुत से लोगों का ब्रेनवॉश कर सकते हैं, हमारी बातों में वो शक्ति है.'




इसमें दूसरा सवाल ये था कि बीना जी आप लल्ला को बचाने के लिए क्या-क्या कर सकती हैं? इसपर 'मिर्जापुर' में बीना बनीं रसिका दुग्गल कहती हैं, 'लल्ला को बचाने के लिए नहीं लल्ला को गद्दी पर बिठाने सभी को भस्म कर सकते हैं.'


इसमें तीसरा सवाल ये था कि क्या गुड्डू को कभी फील होता है कि गोलू को मिर्जापुर की गद्दी पर बैठना चाहिए? इसपर 'मिर्जापुर' में गोलू बनीं श्वेता त्रिपाठी ने कहा, 'अगर हम गद्दी पर होते का क्या मतलब है? गुड्डू और गोलू पहले से गद्दी पर हैं और हम क्या भौकाल मचा रहे हैं.'




इसमें चौथा सवाल ये था कि क्या डिंपी को भी पता था गुड्डू का ज्वाइन करना ही आखिरी सॉल्यूशन था? इसपर 'मिर्जापुर' में डिंपी बनी हर्षिता शेखर गौर ने कहा, 'ऑप्शन आपके पास हमेशा होता है तो उसे नहीं लगता है कि सॉल्यूशन बस यही था, सॉल्यूशन और निकाला जा सकता था.'


इसमें अगला सवाल था कि बबलू और स्वीटी के बिना कैसा लगता है? इसपर इसपर 'मिर्जापुर' में गुड्डू बने अली फजल कहते हैं, 'फिजिकल वर्ल्ड में बहुत अकेला महसूस होता है.'


अगला सवाल ये था कि बीना जी आप पूरी हवेली में अकेले बैठे बैठे बोर नहीं होतीं? इसपर 'मिर्जापुर' में बीना बनीं रशिका दुग्गल ने कहा, 'इतना टाइम रहता है प्लान बनाने के लिए, प्लॉटिंग करने के लिए, अलग-अलग योजना बनाने के लिए टाइम लगता है ये सब करने में. फ्रेम भी तो करना पड़ता है लोग आपके आस-पास क्या कर रहे हैं.'




अगले सवाल में पूछा गया कि अगल कॉलेज प्रेसिडेंट की जगह खाली हो तो हमको रिकमंड कर दो गोलू जी. इसपर 'मिर्जापुर' में गोलू बनीं श्वेता त्रिपाठी भौकाली अंदाज में कहती हैं, 'ज्यादा फैंटम मत बनो.'


अगले सवाल में पूछा गया कि गुड्डू भईया दिन में कितने अंडे खाते हो? इसपर इसपर 'मिर्जापुर' में गुड्डू बने अली फजल कहते हैं, 'लगभग 20 एक दिन में.' 


यह भी पढ़ें: फेमस किताबों पर बनी हैं बॉलीवुड की ये 8 सुपरहिट फिल्में, दिल को छू जाने वाली हैं कहानी, ओटीटी पर जरूर देखें