Mirzapur 3 Beena Bhabhi Role Importance: 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर आने के बाद हर तरफ बज बना हुआ है. कोई गुड्डू भइया के किरदार पर जान छिड़क रहा है तो कोई कालीन भइया की एंट्री पर बात कर रहा है. सीरीज के बाकी कैरेक्टर्स भी मजबूती से इस ट्रेलर में दिखाई दिए हैं.
लेकिन एक किरदार की बहुत कम लोग बात कर रहे हैं, जो इस ट्रेलर में अपनी-अपनी छोटी झलकों से उतना ही थ्रिल पैदा कर रहा है जितना थ्रिल ट्रेलर के आखिरी 10 सेकेंड में आकर कालीन भइया ने क्रिएट किया है. हम जिस कैरेक्टर की बात कर रहे हैं वो है कालीन भइया की पत्नी बीना त्रिपाठी का कैरेक्टर.
ट्रेलर के 6 सेकेंड बताते हैं बीना भाभी के कैरेक्टर के बारे में
ट्रेलर के बीच में सिर्फ 6 सेकेंड के लिए बीना भाभी दिखाई देती हैं. इसी दौरान वो गुड्डू पंडित को लेकर एक डायलॉग बोलती नजर आती हैं. वो कहती हैं- 'गुड्डू पंडित को कोई चैलेंज नहीं कर सकता ये मैसेज पूरे पूर्वांचल में गूंजना चाहिए.'
इस डायलॉग के साथ वो कालीन भइया की कुर्सी पर बैठे गुड्डू पंडित के माथे पर किस करती हुई नजर आती हैं. यहां से कई बातों का खुलासा होता नजर आ रहा है. हालांकि, ये कयास ही हैं, सच क्या है ये तो सीरीज देखने के बाद पता चलेगा.
क्या बीना भाभी करेगी गुड्डू पंडित को वैसे ही इस्तेमाल जैसे नौकर को कर रही थी?
बीना भाभी पहले सीजन में अपने नौकर के साथ लव मेकिंग करती हुई दिखाई देती है. हालांकि, इसके पीछे वजह है कि वो अपने पति कालीन भइया से संतुष्ट नहीं है.
इसके बाद दूसरे सीजन में वो कुलभूषण खरबंदा वाले कैरेक्टर के साथ वही सब करती हुई दिखाई देती है. तो ऐसा हो सकता है कि इस बार बीना भाभी के लिए गुड्डू पंडित वैसे ही किसी पुरुष की तरह हो.
या फिर बीना भाभी सर्वाइवल के लिए लड़ रही है?
बीना भाभी का कैरेक्टर पहले सीजन में बड़े घर की उस बहू की तरह लिखा गया था, जो खुद की पहचान के लिए भी तरस रही होती है. वो दुनियावालों के सामने तो त्रिपाठी खानदान की बहू होती है, लेकिन कालीन भइया और घर के बाकी अहम लोगों के बीच उसकी पहचान जीरो होती है.
दूसरा सीजन आते-आते उसका ससुर ही उसे फिजिकली अब्यूज करने लग जाता है और उसके हाथ से ही उस नौकर की हत्या करवाता है जिसके साथ वो लव मेकिंग कर रही होती है. बीना भाभी के कैरेक्टर में एक ठहराव दिखाया गया है. वो खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
फिजिकली अब्यूज होने के बावजूद वो अपने ससुर को थोड़ा सा भी इस बारे में पता नहीं लगने देती है कि वो अंदर से कितनी टॉर्चर हो रही है. लेकिन जैसे ही उसे मौका मिलता है वो ससुर की हत्या अपने हाथों से करती है. और खुद को मजबूती से पेश करती है.
ट्रेलर के उस सीन में जहां बीना भाभी कालीन भइया की कुर्सी पर बैठे गुड्डू पंडित के माथे पर किस करती दिख रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो खुद को और अपने बच्चे को बचाने के लिए गुड्डू पंडित को मजबूरी में ये एहसास दिलाने की कोशिश कर रही है कि वो उसी के साथ है. इस तरह से वो खुद को बचाने में कामयाब हो सकती है.
किंगमेकर भी हो सकती है बीना भाभी
बीना भाभी का कैरेक्टर जिस तरह से पिछले दो सीजन में उभरकर सामने आया है. उसे देखकर ये कयास लगाना भी गलत नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है कि इस बार बीना भाभी गुड्डू पंडित के लिए किंगमेकर का काम कर सकती है.
ट्रेलर में कहीं भी कोई भी सीन ऐसा नहीं है जहां पर गुड्डू पंडित और बीना भाभी के बीच कोई रोमांस दिखाया जा रहा हो. बीना भाभी गुड्डू के माथे पर किस करती दिख रही है, तो ऐसा भी हो सकता है कि बीना भाभी सच में गुड्डू पंडित को प्यार करने लगी हो. और वो उसे किंग बनाने के लिए अपने हथकंडे इस्तेमाल कर रही हो.
कहीं आग भड़काने का काम तो नहीं कर रही बीना भाभी?
ऐसा भी हो सकता है कि सीरीज में ये कैरेक्टर और उलझा हुआ दिखे और बिल्कुल उसी सुलझे हुए तरीके से खुद की पहचान बनाने की भरसक कोशिश करते दिखे, जैसा कि पिछले सीजन में देखा गया है. बीना भाभी का अपने बेटे के लिए प्यार उसे कहीं न कहीं कालीन भइया की विरासत दिलाने के लिए भी उमड़ सकता है.
इस वजह से गुड्डू पंडित को वो प्यादे की तरह भी इस्तेमाल करती हुई नजर आ सकती है. हो सकता है वो किसी कूटनीतिक चाल के साथ सभी गैंग्स में वॉर कराके सबका खात्मा करवाना चाह रही हो. और उसके बाद कालीन भइया वाली जगह में खुद को और अपने बेटे को देखना चाह रही हो. अगर ऐसा होता है तो सीरीज सच में बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाली है.
बेहद रिसर्च के साथ लिखा गया है बीना भाभी का कैरेक्टर
इस सीजन के ट्रेलर में जो दिखा है वो पिछले दो सीजन में दिखाए गए बीना भाभी के कैरेक्टर के विस्तार को दिखाता है. बीना भाभी का कैरेक्टर हो सकता है किसी दर्शक को पसंद न आए या फिर वो नेगेटिव लग रहा हो, लेकिन ठीक से देखने पर तस्वीर थोड़ी साफ होती है.
किरदार को इस तरह से लिखा गया है कि वो पूरी कहानी में जो भी गलत कदम उठाता है उसके पीछे की वजह कोई न कोई मजबूरी होती है. बीना भाभी एक गरीब परिवार की लड़की है जिसे पैसे के लिए अमीर घर में व्याह दिया गया है. खुद से ज्यादा उम्र के शख्स के साथ वो न तो मानसिक रूप से संतुष्ट है और न ही शारीरिक रूप से.
ऐसे में वो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करती है. लेकिन जब इस बात का पता उसके ससुर को चलता है तो वो भी उसे किसी चीज की तरह ही इस्तेमाल करता है और फिजिकली अब्यूज करता है. पहले वो मजबूरी में नौकर की हत्या करती है फिर अपने बेटे को बचाने के लिए डॉक्टर की. उसके बाद मौका मिलते ही अपना गुस्सा उतारने के लिए ससुर को भी मौत के घाट उतारती है.
ये सारी चीजें वो सिर्फ मजबूरी में कर रही होती है. लेकिन इस बीच उसका आत्मविश्वास दिखता है. जिस तरह से वो पिछले दो सीजन में चालाकी से खुद को एक मजबूत कैरेक्टर के तौर पर पेश करने में कामयाब हो पाई है. अगर मिर्जापुर 3 में भी वो उससे एक कदम आगे आकर कुछ करती है तो कहानी के राइटर्स की तारीफ इसके लिए जरूर बनती है. अब देखना ये होगा कि राइटर्स उसे कैसे पेश करते हैं.
बीना भाभी को खास बना दिया है रसिका दुग्गल ने
इस कैरेक्टर को बेहद संजीदगी से निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल हैं. इसके पहले रसिका कई टीवी सीरीज और फिल्मों में दिख चुकी हैं. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी. जो पहचान उन्हें बीना भाभी के कैरेक्टर के साथ मिली है. इस सीरीज के बाद रसिका के चाहने वाले फैंस की कोई कमी नहीं रह गई है.