Mirzapur 3 OTT Release Date: पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर फैंस में बेताबी है. शो का नया सीजन कब रिलीज होगा इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं. मिर्जापुर 3 को लेकर रोज-रोज नए नए अपटेड्स आ रहे हैं. आइए जानते हैं मिर्जापुर से जुड़ा हर अपडेट.


कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3?
बता दें कि इस सीरीज के बाकी दोनों सीजन्स को फैंस ने खूब प्यार दिया था. पहला सीजन 2018 में आया था और आते ही ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. हर तरफ बस मिर्जापुर के ही चर्चे थे. सीरीज का दूसरा सीजन 2020 में आया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल था. अब जल्द ही तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है. पहले खबरें थीं कि तीसरा सीजन जून 2024 में रिलीज होगा, लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि फैंस को अभी जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा. जुलाई में नया सीजन आएगा.


कहां देख सकते हैं सीरीज?
मिर्जापुर को ओटोटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. सीरीज के पुराने सीजन भी अमेजन प्राइम पर उपलब्ध हैं.






मिर्जापुर 3 की क्या होगी कहानी?
मिर्जापुर में सत्ता की लड़ाई देखने को मिली है. तीसरे सीजन में पुराने दांव पेंच के साथ कहानी में कौनसा मोड़ आएगा ये देखना मजेदार होगा. गद्दी किसे मिलेगी इसे जानने के लिए फैंस भी बैचन हैं. बता दें कि कालीन भैया इस सीरीज के किंग हैं. गुड्डू भैया गद्दी हथियाने की ताक में हैं. वहीं शरद शुक्ला भी गद्दी पर बैठना चाहते हैं. दूसरे सीजन के अंत में दिखाया गया था कि मुन्ना भैया को गोली लग गई है और उनकी मौत हो गई है. अब तीसरे सीजन की कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी.


मिर्जापुर की कास्ट
इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया हैं. अली फजल गुड्डू पंडित हैं रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी के रोल में हैं. श्वेता त्रिपाठी गोलू के रोल में हैं.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 The Rule का गाना ‘अंगारों’ हुआ रिलीज, श्रीवल्ली और पुष्पा के कपल डांस ने मचाया तहलका