इंतजार हुआ खत्म... इस दिन जलवा दिखाने आ रहे हैं गुड्डू भैया, 'बीना भाभी' ने बताई 'Mirzapur 3' की रिलीज डेट!
Mirzapur 3: अमेजॉन प्राइम वीडियो की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब तक की सबसे सफल सीरीज में से एक है. कालिन भैया का रोल अदा करने वाले पंकज त्रिपाठी को एक बार फिर से देखने के लिए फैंस बेताब है.
![इंतजार हुआ खत्म... इस दिन जलवा दिखाने आ रहे हैं गुड्डू भैया, 'बीना भाभी' ने बताई 'Mirzapur 3' की रिलीज डेट! Mirzapur 3 release date rasika duggal aka beena bhabhi Gives Update about pankaj tripathi ali fazal web series इंतजार हुआ खत्म... इस दिन जलवा दिखाने आ रहे हैं गुड्डू भैया, 'बीना भाभी' ने बताई 'Mirzapur 3' की रिलीज डेट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/819f7ed45a0612688a419257c9a0b3111712928604728618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur 3 Release Date: हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 'मिर्ज़ापुर 3' में इस बार अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. अमेजॉन प्राइम वीडियो की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब तक की सबसे सफल सीरीज में से एक है. इस सीरीज के दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए थे.
इस दिन जलवा दिखाने आ रहे हैं गुड्डू भैया
सीरीज में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालिन भैया का रोल अदा करने वाले पंकज त्रिपाठी को एक बार फिर से देखने के लिए फैंस बेताब है. अब हाल ही में मिर्जापुर में कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने इस बारे में बात की है कि कौन सी चीज इस फ्रैंचाइज़ी को दर्शकों के बीच हिट बनाने वाली है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा 'मिर्ज़ापुर के फैंस होना बहुत अच्छा है, शो के लिए वफादारी बहुत मजबूत है. मैं बहुत खुश हूं कि हमने सीजन 3 बना लिया है और दर्शकों को जल्द ही ये देखने को मिलेगा. मैं उनके लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
'वेब सीरीज दिखावटीपन के बारे में नहीं'
रसिका दुग्गल ने कहा कि, 'मेरा मानना है कि मिर्ज़ापुर के फैंस हैं क्योंकि लोगों ने सच में इसको पसंद किया है. ये वेब सीरीज दिखावटीपन के बारे में नहीं है. ये उस कैरेक्टर के साथ लोगों के जुड़ाव के बारे में है और हम पहले ही ऐसा कर चुके हैं और हम ये काम हर सीज़न में करते हैं. हमने इस सीज़न में भी बेस्ट तरीके से काम किया है.'
सीजन 3 में बीना त्रिपाठी का अहम रोल
मिर्जापुर 3 में हर किरदार की कहानी उलट-पुलट हो गई है. कालीन भैया के बेटे मुन्ना की मौत हो गई है. वहीं कालीन भैया किसी तरह अपनी जान बचा पाए हैं. इसके अलावा गुड्डू भैया अपराध की दुनिया के बादशाह बन गए हैं और वो अब कालीन भैया की कुर्सी पर बैठ गए हैं. इस सीजन की कहानी में बीना त्रिपाठी का भी और ज्यादा अहम रोल है.
View this post on Instagram
बता दें कि मिर्ज़ापुर के तीसरे सीज़न को भी लखनऊ और जौनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में शूट किया गया था. शो के पहले दो सीज़न की सक्सेस होने के बाद फैंस अब तीसरे सीज़न की रिलीज़ की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मिर्जापुर 3' के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने की संभावना है, फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: नायरा बनर्जी सलमान खान के शो में बिखेरेंगी हुस्न का जलवा? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)