(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘मिर्जापुर’ में स्पेशल अपीयरेंस के लिए ‘पंचायत’ फेम ‘जीतू भैया’ ने कितनी फीस ली?
Mirzapur 3 Jitendra Kumar Fees: मिर्जापुर सीजन 3 बहुत से लोगों को यह मजेदार लगा तो वहीं कई लोगों को पिछले दोनों सीजन की अपेक्षा फीका. खैर इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार ने कितनी फीस ली है, बताते हैं.
Mirzapur 3 Jitendra Kumar Fees: मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज को फैंस अपना जबरदस्त प्यार दे रहे हैं. कालीन भैया और गुड्डू भैया पूर्वांचन की गद्दी हथियाने के लिए आतुर हैं. ये सभी एकबार फिर से अपने बल-बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए नजर आए हैं. जब से सीजन रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया शेयर करके बता रहे हैं कि उनको मिर्जापुर सीजन 3 कैसा लगा. शो में इस बार पुराने कलाकार तो हैं ही साथ ही पंचायत वाले अपने सचिव जी भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं. तो चलिए बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए कितनी फीस चार्ज की है.
मिर्जापुर 3 में जीतेन्द्र कुमार ने कितनी फीस चार्ज की
जीतेन्द्र कुमार पंचायत वेब सीरीज में अपने सचिव जी के रोल से जनका के बीच मशहूर हैं. इस किरदार ने लोगों के बीच उनकी ऐसी छाप छोड़ी है कि मजा ही आ गया. इसके अलावा वह कोटा फैक्ट्री वाले जीतू भैया के नाम से भी जाने जाते हैं. अब पिछले दिनों मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानि अली फजल ने खबर दी थी कि जीतेन्द्र कुमार मिर्जापुर 3 में भी नजर आने वाले हैं. इसे जानने के बाद फैंस थोड़ा और एक्साइटेड हुए. अब खबर है कि मिर्जापुर सीजन 3 के लिए जीतेन्द्र कुमार ने प्रति एपिसोड 4-5 लाख रुपये चार्ज किया है. हालांकि इस बात की अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
View this post on Instagram
जीतेन्द्र कुमार ने पंचायत में कितनी फीस ली
वहीं पंचायत में जीतेन्द्र कुमार प्रति एपिसोड चार लाख रुपये चार्ज करते हैं. जीतेन्द्र कुमार के मिर्जापुर में रोल की बात करें तो एएनआई से हुई बातचीत में अली फजल ने इस बात का खुलासा किया था कि सचिव जी कालीन भैया की मौत से जुड़े कुछ पेपर वर्क के लिए मिर्जापुर में नजर आएंगे. जीतेन्द्र कुमार के मिर्जापुर में नजर आने का हिंट अली फजल ने पंचायत 3 की रिलीज को वक्त भी दिया था.
कैसी है कहानी
कुछ कहानी की बात करें तो मजबूरी में शुरू हुई गुड्डू पंडित की गैंगस्टरबाजी अब मिर्जापुर की गद्दी संभालने की ओर है. कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी को गुड्डू पंडित ने मौत के घाट उतार दिया है. जौनपुर के शरद शुक्ला पूर्वांचल पर पकड़ की कोशिश में पापा का सपना पूरा करने में जुटे हुए हैं. इन सब प्रपंच के बीच एक बार फिर एंट्री होती है कालीन भैया की. कुल मिलाकर सीरीज मजेदार बताई जा रही है और शो में इस बार असली मजा तो महिला किरदार दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 on Amazon Prime: मिर्जापुर 3 सीरीज को प्राइम वीडियो पर फ्री में कैसे देखें, जानें Step by Step