Kulbhushan Kharbanda Career: कुलभूषण खरबंदा बेमिसाल एक्टर है, जो आज भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ देते हैं.  पांच दशकों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाले कुलभूषण ने अपने करियर मे कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने अपने शानदार फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्हें 'निशांत', 'मंथन', 'जुनून', 'शान', 'मंडी' और वेबसीरीज 'मिर्जापुर' के लिए जाना जाता है. 


एक किरदार के लिए मुंडवा लिया था सिर


इन दिनों कुलभूषण खरबंदा 'मिर्जापुर सीजन 3' में बाउजी का किरदार निभाकर खूब चर्चा में चल रहे हैं. 'मिर्जापुर सीजन 3' के साथ-साथ इसके किरदारों की भी खूब चर्चा हो रही है. सीरीज में इस बार पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं. मिर्जापुर का सीजन 3 साल का सबसे चर्चित शो है. अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिर्जापुर बनाई है. 






बता दें कि इस वेब सीरीज में 'बाउजी' के रोल में नजर आने वाले कुलभूषण खरबंदा की स्कूलिंग पंजाब में ही हुई और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते ही वह अभिनय की दुनिया से जुड़ गए थे और अक्सर नाटकों में हिस्सा लेते रहते थे. लंबे अरसे तक थिएटर करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया. उन्होंने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'जादू का शंख' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. 


 'मिर्जापुर' के 'बाउजी' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप


कुलभूषण खरबंदा अभी तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. वो अपनी फिल्मों और सीरीज में बेहतरीन कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 'मिर्जापुर' सीरीज के लिए मोटी फीस वसूली है. इतना ही नहीं एक्टर अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि फिल्म 'शान' में 'शाकाल' का रोल निभाने के लिए उन्होंने असल जिंदगी में सिर मुंडवा लिया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो  कुलभूषण खरबंदा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले ही राजस्थान के प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी माहेश्वरी से शादी कर ली थी. 


 


यह भी पढ़ें:  अनंत अंबानी की शादी से 20 साल पहले इस शख्स ने की थी दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग, खर्च हुए थे इतने मिलियन डॉलर