Pankaj Tripathi Best Movies And Series On OTT: पंकज त्रिपाठी सिनेमा की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिनको पहचान उनके अलग-अलग दमदार और अनोखे किरदारों ने दिलाई है. अपने किरदार में कैसे रम जाया जाता है, ये उनसे सीखा जा सकता है. अभिनेता की मच अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3, 5 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. अगर आप भी उनके जबरा फैन हैं और इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो इससे पहले पंकज त्रिपाठी की कुछ और फिल्में व सीरीज देख डालिए.
गैंग्स ऑफ वासेपुर
अगर आप पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की दीवाने हैं और आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कल्ट फिल्म नहीं देखी तो बहुत कुछ मिस किया है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने कसाई सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाया है. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सेक्रेड गेम्स
सेक्रेड गेम्स एक वेब सीरीज है. इसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. सीरीज में पंकज त्रिपाठी गुरुजी के किरदार में नजर आए हैं. सेक्रेड गेम्स को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में दिखे थे.
स्त्री
स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे दिनेश विजान ने बनाया है. स्त्री का दूसरा पार्ट भी आने वाला है. स्त्री में पंकज त्रिपाठी रुद्र की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कड़क सिंह
कड़क सिंह की कहानी एक ऐसे पिता की है, जिसका व्यवहार अपने बच्चों के साथ बहुत कड़क होता है. वह फाइनेंशियल क्राइम डिपार्टेमेंट के अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव की भूमिका निभाते हैं, जिनको रेट्रोग्रेड एम्नेसिया नाम की बीमारी है. वह अस्पताल में पड़े-पड़े एक चिटफंड घोटाले को सुलझाता है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.
मिमी
मिमी फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार अब तक का सबसे बेस्ट किरदार है. इस फिल्म के लिए अभिनेता को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.
गुंजन सक्सेना
गुंजन सक्सेना की कहानी एक पाइलेट की है, जो इसका सपना देखती है और कारगिल युद्ध में देश की सेवा कर अपना सपना पूरा करती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने गुंजन सक्सेना के पिता की भूमिका निभाई है, जो हर कदम पर बेटी का साथ देते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.