Mirzapur 3 का ट्रैक 'गंदी बीमारी' हुआ रिलीज, Raga की आवाज में जारी किया हाई-एनर्जी रैप
Mirzapur 3 Title Track Gandi Bimari: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है. इस रैप सॉन्ग को रागा ने गाया है जिसमें आपको 'मिर्जापुर 3' की कहानी को बयां किया गया है.
Mirzapur 3 Title Track Gandi Bimari: अमेजॉन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसकी दीवानगी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. 'मिर्जापुर 3' का ग्लोबल प्रीमियर 5 जुलाई को किया जाएगा, उससे पहले प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने पहली बार एक शानदार रैप ट्रैक को रिलीज किया है.
'मिर्जापुर 3' के इस टाइटल ट्रैक में हेवी बीट हैं जिसे रागा ने अपनी आवाज दी है. यह रैप सॉन्ग ताकत और पकड़ के थीम को शानदार तरीके से दर्शाता है, और साथ ही यह भी दिखाता है कि कैसे पहले के संघर्ष अब जीत में बदल गए हैं.
'मिर्जापुर 3' का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज
'मिर्जापुर 3' का ये टाइटल ट्रैक पूर्वांचल में वर्चस्व, शासन, और मुश्किलों से बाहर निकलने का मजबूत संदेश देता है. इस जोशीले ट्रैक को जेन-जेड म्यूजिक आर्टिस्ट रवि मिश्रा (रागा) ने गाया और लिखा है और रागा ने प्रतिभाशाली अंशुमान लेहरी (वैंप) के साथ मिलकर इसे कंपोज किया है. पहले ये ट्रैक सॉन्ग सुनें-
इस ट्रैक रैप सॉन्ग में गुड्डू पंडित के सिंहासन पर कब्जा करने की यात्रा को दिखाया गया है. फैंस इस नए एडिशन को लेकर उत्साहित हैं, जिसने पहले ही काफी चर्चा पैदा कर दी है, इतना ही नहीं इसने शो की शानदार विरासत को और आगे बढ़ा दिया है.
बता दें, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी 'मिर्जापुर 3' को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने डायरेक्टे किया है. भारत की सबसे बड़ी क्राइम थ्रिलर वेब सरीजी के तीसरे पार्ट यानी 'मिर्जापुर 3' पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली और हर्षिता शेखर गौड़ जैसे कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 24 साल पहले आई थी भारत-पाक पर बनी ये फिल्म, Kareena Kapoor के दिल के है बहुत करीब, जानें क्या था बॉक्स ऑफिस पर हाल