OTT Release In 2023: 'मिर्जापुर 3' से लेकर 'स्कूप' तक, अगले साल ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में
Web Series In 2023: साल 2022 की तरह आने वाले नए साल में ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऐसी टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Web Series-Films Release On OTT In 2023: सिनेमाघरों के साथ-साथ इन दिनों ओटीटी का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. लोग ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले नए साल यानी 2023 में कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन सी टॉप 5 ओटीटी फिल्म और वेब सीरीज शामिल हैं.
1. स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी के साथ वापसी करेंगे. संजय सिंह के उपन्यास तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की पत्रिका पर आधारित है. इसमें गगन देव रियार मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है.
View this post on Instagram
2. गांधी
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की किताब 'गांधी बिफोर इंडिया और गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड' पर आधारित यह फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर बनी है. इस फिल्म में प्रतीक गांधी लीड रोल में मौजूद हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.
3. मिर्जापुर सीजन 3
इंडिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सीजन 3 कालीन भैय्या यानी पंकज त्रिपाठा गुड्डू पंडित यानी अली फजल से मुन्ना भैय्या की मौत का बदला लेते हुए दिखाई देंगे.
4. मेड इन हेवन सीजन 2
भारत में होने वाली शादियों की इर्द गिर्द घूमती, मेड इन हेवन 2 में दो वेडिंग प्लानर्स तारा (शोभिता धुलिपाला) और करण (अर्जुन माथुर) की स्टोरी को दिखाया गया है. ये शो मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
5. स्कूप
दिग्गज निर्देशक हंसल मेहता भी 'स्कूप' के साथ आने के लिए तैयार हैं, जो क्राइम जर्नलिस्ट जागृति पाठक के जीवन पर आधारित है. सीरीज का निर्माण मैचबॉक्स स्टूडियो के जरिए किया जाएगा और यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मालूम हो कि ये सीरीज जिग्ना वोरा की बायोपिक बुक 'बिहाइंड द बार्स इन बायकुला-माई डेज इन प्रिजन से प्रेरित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

