Mirzapur 3: खेल आज भी वही है बस मोहरे बदल गए हैं, कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन, आते ही छाए 'मिर्जापुर 3' के ये धांसू डायलॉग
Mirzapur 3 Dialouge: मिर्जापुर 3 का ट्रेलर प्राइम वीडियो ने रिलीज कर दिया है. सीरीज के नए सीजन के ट्रेलर में कई धांसू डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. आइए आपको भी इन धांसू डायलॉग से रूबरू करवाते हैं.
Mirzapur 3 Dialouge: मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अमेजन प्राइम वीडियो ने इस लोकप्रिय सीरीज के अगले सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. आते ही यह यूट्यूब पर छा गया है. 2 मिनट 37 सेकेण्ड के इस ट्रेलर ने फैंस का दिल जीत लिया है.
अली, फजल, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी एक बार फिर से देखने को मिलने वाली है. वहीं इन कलाकारों के डायलॉग्स भी फैंस का दिल जीत लेंगे. मिर्जापुर 3 के रिलीज होने में अभी समय है. हालांकि जब तक ट्रेलर में सामने आए इसके बेहतरीन डायलॉग्स सुनते हैं.
मिर्जापुर 3 के धांसू डायलॉग
मिर्जापुर में पावर हमेशा गद्दी की रही है और मुकाबला दावेदारों का.
खेल आज भी वही है बस मोहरे बदल गए है.
कालीन भैया
ये गद्दी, ये परंपरा बाऊजी ने और हमने बनाई थी. हम वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ.
गुड्डू पंडित
यही मौका है लोगों को बताने का. कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन.
गुड्डू पंडित और गोलू
गोलू- ये समय वायलेंस का नहीं कंसोलिडेशन का है. इसके बाद गुड्डू पंडित- वायलेंस तो हमारी यूएसपी है.
गुड्डू पंडित
पूर्वांचल में जो गर्मी का हाल है. एक ऊंगली ट्रिगर पर रखनी पड़ती है और दूसरी ऊंगली '....' खुजाने के लिए रक्खी है.
बीना त्रिपाठी
गुड्डू पंडित को कोई चैलेंज नहीं कर सकता. ये मैसेज पूरे पूर्वांचल में गूंजना चाहिए.
कब रिलीज होगा मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब जल्द ही फैंस इस सीरीज का मजा ले पाएंगे. आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज 5 जुलाई से स्ट्रीम होने वाली है. इसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
मिर्जापुर 3 का बजट
मिर्जापुर सीरीज के अब तक के दोनों ही पार्ट सफल रहे हैं. इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसके पहले सीजन का बजट सिर्फ 12 करोड़ रुपये था. जबकि दूसरे सीजन पर मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर 3 के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये खर्चे हैं.