कभी स्टूडियो के बाहर अखबार बिछाकर सोते थे ‘मिर्जापुर’ के ‘शरद शुक्ला’, ऐसी चमकी किस्मत कि पहली ही फिल्म ने जीते 8 ऑस्कर
Mirzapur Actor Anjum Sharma Struggle: मिर्जापुर वेब सीरीज के स्टार शरद शुक्ला को करीब 12 साल के संघर्ष के बाद काम मिला था. कई बार तो उनको अखबार बिछाकर सोना पड़ता था.
Mirzapur Actor Anjum Sharma Struggle: मिर्जापुर वेब सीरीज को रिलीज हुए काफी दिन हो चुके हैं. जो लोग इसे पहले सीजन से देखते आ रहे हैं वह बहुत अच्छे से जानते होंगे कि जौनपुर वाले शरद शुक्ला कौन हैं. सीजन 3 में तो शरद शुक्ला पहले एपिसोड से ही छाए रहे, लेकिन आखिरी शो में कालीन भैया से ऐसा इनाम मिला कि अब चौथे सीजन से पत्ता ही साफ हो गया है. जी हां यहां हम बात कर रहे हैं अंजुम शर्मा की. अंजुम शर्मा ने इस शो के जरिए फैंस की नजर में अपनी अलग पहचान बनाई है. चलिए इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.
12 साल के संघर्ष के बाद मिली पहचान
दिल्ली में जन्मे अंजुम शर्मा बचपन से ही मुंबई आ गए थे. जब ये छोटे थे तो उन्होंने कहानीकार बनने के बारे में सोचा था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्म मेकिंग का काम किया. इसके बाद आनंद एल राय के साथ एक साल एड फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया. करीब आठ साल तक थिएटर करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में करीब 12 साल तक संघर्ष किया तब जाकर कहीं उनको पहचान मिल सकी.
View this post on Instagram
कभी स्टूडियो के बाहर अखबार बिछाकर सोना पड़ा
अंजुम ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि पहले उन्होंने मुन्ना भैया के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. उनको यह रोल पसंद भी था. लेकिन जब उन्होंने दिव्येंदु शर्मा को इस रोल में देखा तो सोचा कि अगर वह सेलेक्ट भी हो जाते तो खुद ही इस रोल को रिजेक्ट कर देते, क्योंकि ये रोल उनके लिए बना ही नहीं था.
इसके अलावा उन्होंने अपने संघर्ष पर भी बात की थी. अभिनेता ने बताया था कि कई बार तो ऐसी नौबत आई कि उनको स्टूडियो के बाहर अखबार बिछाकर सोना पड़ा था. उस दौर में वह काम लिए भटकते रहते थे.
पहली फिल्म ने जीते थे आठ ऑस्कर
काफी दिनों पहले एक इंटरव्यू के वक्त उन्होंने बताया था कि उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ काम किया है. वह तनु वेड्स मनु में वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. अंजुम ने एक्टिंग की शुरुआत फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से की थी. इस फिल्म ने आठ ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
View this post on Instagram
कैमरा खरीदने के लिए की थी फिल्म
अंजुम शर्मा ने बताया था कि वह थिएटर आर्टिस्ट थे, ऐसे में उनको एकबार लुक टेस्ट के लिए फोन आया था. उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया था, लेकिन उनको मन-माफिक रोल नहीं मिला.
इसके तीन-चार महीने बाद उनको फिर कॉल आया और वह कॉल था हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी बॉयल का. उन्होंने ही स्लमडॉग मिलेनियर डायरेक्ट की थी. अभिनेता ने कहा कि उनको डायरेक्टर के साथ काम करना था, क्योंकि उनको डीएसएलआर कैमरे की जरूरत थी. इसके बाद जो पैसे मिले, उससे वह कैमरा खरीद कर लाए.
यह भी पढ़ें: 10 लोगों संग जुड़ा था Sushmita Sen का नाम, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से 15 साल छोटे लड़के को डेट करने तक ऐसी रही लव लाइफ