Mirzapur Fame Divyenndu as Munna Tripathi Education: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई 'मिर्जापुर (Mirzapur)' में 'कालीन भैया' के बेटे का रोल करने वाले 'मुन्ना त्रिपाठी' यानी कि दिव्येन्दु का ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में अपना एक अलग ही जलवा है. 'मिर्जापुर सीरीज' में धाएं-धाएं गोलियां चलाने वाले दिव्येंदु (Divyenndu) एजुकेशन (Education) के मामले में कम नहीं हैं. आइए आज इस बेहतरीन कलाकार की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
डीयू से है ग्रेजुएट
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद दिव्येंदु ने आर्ट्स स्ट्रीम को प्रीफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के टॉप कॉलेजों में से एक किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) से पॉलिटिकल साइंस में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया.
एक्टिंग में डिप्लोमा
ग्रेजुएशन के बाद से ही उनकी एक्टिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई थी और उन्होंने इसी के बाद बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सोच लिया और इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए वो दिव्येंदु ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) में एडमिशन ले लिया. देश के इस माने हुए इंस्टीट्यूट से उन्होंने एक्टिंग का दो साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा किया.
मुश्किल भरा रहा शुरुआती टाइम
अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद जब दिव्येंदु ने अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाया तो उनका सफर बहुत आसान नहीं था. एक बेहतरीन ब्रेक के लिए एक्टर को काफी टाइम तक स्ट्रगल करना पड़ा. इसके बाद माधुरी दीक्षित स्टारर 'आजा नच ले' में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला. इसके बाद भी वो पूरे चार सालों तक स्ट्रगल करते रहे.
इसके बाद उन्हें 'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)' में काम करने का मौका और इस फिल्म के बाद दिव्येंदु (Divyenndu) ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बची हुई कसर 'मिर्जापुर (Mirzapur)' ने पूरी कर दी. आज उनकी गिनती भी टॉप के कलाकारों में की जाती है.
Mirzapur से पहले 'कालीन भैया' OTT पर मौजूद इन मूवीज में दिखा चुके हैं अपनी एक्टिंग का कमाल