Kulbhushan Kharbanda Net Worth: रमेश सिप्पी की 'शान (Shaan)' के 'शाकाल' से लेकर 'मिर्जापुर (Mirzapur)' के 'बाउजी-सत्यानंद त्रिपाठी' के किरदार निभाने वाले कुलभूषण खरबंदा का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के उन कलाकारों में लिया जाता है जिन्होंने विलेन (Villain) के तौर पर पहचान बनाई. पांच दशकों से दर्शकों (Viewers) का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने वाले कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के काफी अमीर सितारों (Rich Stars) में लिया जाता है. एक्टर (Actor) के पास आज जो कुछ भी है वो सब उनकी जीतोड़ मेहनत का ही फल है.
कमाई का सोर्स
कुलभूषण खरबंदा अभी तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. वो अपनी फिल्मों और सीरीज में बेहतरीन कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 'मिर्जापुर' सीरीज के लिए 30 लाख की मोटी फीस वसूली. कुलभूषण खरबंदा को हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए मिले. स्टारडमवन डॉट कॉम (Stardom1.com) की रिपोर्ट के अनुसार कुलभूषण खरबंदा की टोटल नेटवर्थ करीब दस से पन्द्रह करोड़ रुपए के आस पास है.
आलीशान घर के हैं मालिक
कुलभूषण खरबंदा के पास खुद का मुम्बई में बहुत ही आलीशान घर है. इस घर में वो अपनी फैमिली के साथ रहत हैं. उनके इस घर में उनकी जरूरत की हर चीज शामिल है. इस घर के अलावा एक्टर के पास पंजाब में भी खुद का घर है और इसके साथ मुम्बई में एक्टर की कई संपत्ती मौजूद हैं.
कार कलेक्शन
इस आलीशान घर के साथ कुलभूषण खरबंदा के पास कई शानदार कारें भी मौजूद है. हालांकि मुख्य रूप से वो अपनी लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू में सफर करने को प्रीफर करते हैं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) ने अपने शानदार फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. मुख्य रूप से उन्हें 'निशांत', 'मंथन', 'जुनून', 'शान', 'मंडी' और वेबसीरीज (Web Series) 'मिर्जापुर' के लिए जाना जाता है.
'इजाजत' से लेकर 'माचिस' तक में अपने डायरेक्शन की आर्ट दिखा चुके हैं Gulzar, मूवीज देखें OTT पर