The Education Of Mirzapur Fame Kulbhushan Kharbanda: बॉलीवुड (Bollywood) में कुलभूषण खरबंदा का नाम बहुत ही मंझे हुए एक्टर्स (Actors) में लिया जाता है. कुलभूषण खरबंदा अपने शानदार फिल्मी करियर (Career) में 'शाकाल' से लेकर 'सत्यानंद त्रिपाठी- बाउजी' तक एक से बढ़कर किरदार निभा चुके हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग के कायल हैं. जिस तरह से कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) अभिनय (Acting) में महारत रखते हैं, ठीक वैसे ही वो एजुकेशन के मामले में भी किसी दूसरे कलाकार से पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं 'मिर्जापुर सीरीज (Mirzapur Series)' के 'बाउजी' की पढ़ाई (Education) के बारे में सब कुछ.
कुलभूषण खरबंदा की स्कूलिंग
पाकिस्तना में पैदा हुए कुलभूषण खरबंदा की फैमिली उनके जन्म के बाद वहां से पलायन कर लिया. इसी वजह से उनकी शुरुआती स्कूलिंग जोधपुर, देहरादून, दिल्ली के स्कूलों के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के मिन्टो सर्किल स्कूल (Minto Circle) से भी हुई है. एक्टर अपनी पढ़ाई के दिनों में बहुत ही बेहतरीन स्टूडेंट हुआ करते थे.
हायर एजुकेशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद एक्टर ने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली यूनीवर्सिटी (Delhi University) का रुख किया. कुलभूषण खरबंदा ने देश की इस बहुत ही शानदार यूनीवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College) से अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया.
थिएटर में किया अभिनय
कुलभूषण खरबंदा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज के कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 'अभियान' का नाम का थिएटर ग्रुप चलाया. इसके साथ एक्टर ने कई और थिएटर्स में भी एक्टिंग की. थिएटर को काफी टाइम देने के बाद उन्होंने मुम्बई का रुख किया.
इस किरदार से मिली पहचान
कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) का शुरुआती सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा, लेकिन एक्टर मेहनत करत रहे. एक्टर (Actor) को कुछ छोटे मोटे रोल मिले लेकिन सही रूप से उन्हें रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म 'शान (Shaan)' में निभाए गए 'शाकाल' के रोल से पहचान मिल गई. इस रोल को करने के बाद फिर कभी कुलभूषण खरबंदा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.