'कालीन भैया' की वाइफ 'बीना त्रिपाठी' कितनी एजुकेटेड? जानें Rasika Dugal के एजुकेशन के बारे में सबकुछ
Rasika Dugal: 'मिर्जापुर' में 'कालीन भैया' की वाइफ 'बीना त्रिपाठी' का रोल करने वाली रसिका दुग्गल का नाम ओटीटी वर्ल्ड की काफी एजुकेटेड अभिनेत्रियों में लिया जाता है.
!['कालीन भैया' की वाइफ 'बीना त्रिपाठी' कितनी एजुकेटेड? जानें Rasika Dugal के एजुकेशन के बारे में सबकुछ Mirzapur Fame Rasika Dugal as Beena Tripathi Complete Education Qualification Details See Full Report 'कालीन भैया' की वाइफ 'बीना त्रिपाठी' कितनी एजुकेटेड? जानें Rasika Dugal के एजुकेशन के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/7b2f78c5c18189503f2219a18fbedfe61679925493976462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Education Of Rasika Dugal: 'मिर्जापुर (Mirzapur)' के साथ कई वेबसीरीज (Web Series) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) से दर्शकों को कायल करने वाली रसिका दुग्गल का ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में बहुत ही बेहतरीन अदाकारा (Actress) के तौर पर जानी जाती हैं. एक्टिंग के साथ ये एक्ट्रेस एजुकेशन के मामले में भी अन्य कलाकार से किसी से पीछे नहीं हैं. रसिका दुग्गल का नाम काफी पढ़े लिखे कलाकारों में लिया जाता है. आइए आज रसिका दुग्गल की एजुकेशन (Rasika Dugal Education) के बारे में जानते हैं.
मैथ में है ग्रेजुएट
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद रसिका दुग्गल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (Lady Shri Ram College for Women) से मैथ में अपना ग्रेजुएश कंपलीट किया. वो पढ़ाई में काफी जीनियस स्टूडेंट मानी जाती थी.
यहां से किया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद रसिका दुग्गल ने सोफिया पॉलिटेक्निक (Sophia Polytechnic) से सोशल कम्यूनिकेशंस और मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा किया.
एक्टिंग मे डिप्लोमा
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कंपलीट कर लेने के बाद रसिका दुग्गल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसी के चलते उन्होंने देश के माने हुए इंस्टीट्यूट फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) से एक्टिंग में डिप्लोमा पूरा करके अभिनय की तमाम बारिकीयों को सीखा. इस बेहतरीन संस्थान से सीखी हुई आर्ट का जलवा एक्ट्रेस ने मिर्जापुर समेत कई शानदार वेबसीरीज में दिखाने से बिलकुल भी परहेज नहीं किया.
स्ट्रगल भरा रहा करियर
अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का रुख किया और साल 2007 में आई फिल्म 'अनवर (Anwar)' में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद उन्होंने कुछ और मूवीज में छोटे-मोटे रोल निभाए लेकिन उन्हें सही रूप से 'मिर्जापुर (Mirzapur)' से पहचान मिली. इस बेहतरीन सीरीज के बाद उनकी गिनती ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) की बेहतरीन अदाकाराओं (Actresses) में की जानें लगी. इस वेबसीरीज (Web Series) को करने के बाद फिर कभी रसिका दुग्गल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)