'मिर्जापुर' की 'गोलू गुप्ता' यानी श्वेता त्रिपाठी कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ
Shweta Tripathi Education: क्राइम सीरीज 'मिर्जापुर' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली श्वेता त्रिपाठी एजुकेशन के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
The Education Of Shweta Tripathi: प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई 'मिर्जापुर' में 'गोलू गुप्ता' का दमदार रोल करने वाली श्वेता त्रिपाठी ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में बहुत बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती है. इस क्राइम वेबसीरीज (Web Series) में श्वेता त्रिपाठी के काम को दर्शकों (Viewers) ने खूब पसंद किया. इस क्राइम सीरीज (Crime Series) में अपनी अदाएगी (Acting) का जलवा दिखाने वाली श्वेता त्रिपाठी पढ़ाई लिखाई में भी किसी से कम नहीं है. आइए जानते हैं श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में.
श्वेता त्रिपाठी की स्कूलिंग
6 जुलाई 1985 को जन्मी श्वेता त्रिपाठी को उनकी फैमिली ने उन्हें शुरुआती पढ़ाई के लिए दिल्ली मौजूद आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कूल (Delhi Public School) में भेजा. इस स्कूल से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की. आपको बता दें कि श्वेता त्रिपाठी की मां एक रिटायर्ड टीचर हैं, और उनके पापा एक आईएस ऑफिसर.
यहां से किया ग्रेजुएट
दिल्ली से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद श्वेता त्रिपाठी ने हायर स्टडीज के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी (National Institute of Fashion Technology) से फैशन कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. अपनी पढ़ाई कंपलीट करने के बाद श्वेता त्रिपाठी ने अपना करियर बनाने के लिए बॉलीवुड की ओर रुख किया.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) भेल ही ओटीटी की बहुत ही शानदार अदाकारा मानी जाती हो, लेकिन वो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कदम रखने से पहले श्वेता त्रिपाठी ने साल 2011 में आई 'त्रिशा (Trishna)' से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री की थी. इस मूवी में काम करने के बाद एक्ट्रेस 'मसान (Masaan)' में नजर आई. इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम को बहुत पसंद किया गया, और रही सही कसर 'मिर्जापुर' ने पूरी कर दी. इसके बाद श्वेता त्रिपाठी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
'टूथपरी' के 'डॉक्टर रॉय' रियल लाइफ में हैं कितने पढ़े लिखे? जानें एक्टर की एजुकेशन के बारे में