The Education Of Vikrant Massey: मिडिल क्लास फैमिली से बिलांग करने वाले विक्रांत मैसी को 'मिर्जापुर' में निभाए गए 'बब्लू पंडित (Bablu Pandit)' के किरदार के लिए जाना जाता है. हालांकि इस वेबसीरीज (Web Series) के अलावा भी वो कई फिल्मों और टीवी शोज (TV Shows) में काम कर चुके हैं. 'मिर्जापुर (Mirzapur)' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला ये एक्टर एजुकेशन (Education) के मामले में भी किसी दूसरे कलाकार से पीछे नहीं है. 'मिर्जापुर' के 'बब्लू भैया' का शुमार ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) के काफी पढ़े लिखे एक्टर्स (Actors) में किया जाता है.


विक्रांत मैसी की स्कूलिंग


विक्रांत मैसी की फैमिली ने उन्हें शुरुआती स्कूलिंग के लिए वर्सोवा (Versova) के सेंट एंथेनी हाईस्कूल (St. Anthony’s High School) में पढ़ने के लिए भेजा. इस स्कूल से एक्टर की स्कूलिंग पूरी हुई. विक्रांत पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट हुआ करते थे.


हायर एजुकेशन


वर्सोवा से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद विक्रांत मैसी ने मुम्बई (Mumbai) के बांद्रा में मौजूद आर.डी.नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (R. D. National College of Arts & Science) से ग्रेजुएशन कंपलीट किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में अपना करियर चमकाने का फैसला किया और इसी के बाद वो ऑडिशन्स देने लगे.


टीवी से हुई एंट्री


आपको बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक ट्रेन्ड डांसर हैं. अपनी इस स्किल से उन्हें साल 2007 में आए डांस शो 'धूम मचाओ धूम (Dhoom Machaao Dhoom)' में काम करने का मौका मिल गया. इस शो के बाद वो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे. इस शो के बाद कई और टीवी शोज में काम करने के बाद उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म 'लूटेरा (Lootera)' में काम किया. इस मूवी (Movie) में काम करने के बाद फिर कभी भी एक्टर (Actor) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के टाइम में उनकी गिनती बहुत ही शानदार कलाकारों में होती है.


फिर बनेंगी जोड़ियां! नेटफ्लिक्स पर जल्द दस्तक देगा 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन, सामने आई ये अपडेट