The Total Net Worth Of Vikrant Massey: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'मिर्जापुर (Mirzapur)' सीरीज का एक अलग ही भौकाल है. इस सुपरहिट सीरीज के हर किरदार को दर्शकों (Viewers) ने काफी प्यार और इज्जत से नवाजा था. इसी में एक रोल टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) से आए एक्टर विक्रांत मैसी ने भी 'बब्लू पंडित' का रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'बब्लू पंडित' के नाम से मशहूर विक्रांत मैसी का नाम ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) के काफी अमीर सितारों (Rich Stars) में लिया जाता है.
विक्रांत मैसी अपनी फिल्मों से बेहतरीन इनकम को अर्न करते हैं. इसके साथ वो टीवी रियल्टी शोज को होस्ट कर भी शानदार कमाई कर लेते है. टीवी और फिल्मों के अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करके भी मोटी फीस वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी की टोटल नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.
आलीशान घर के हैं मालिक
विक्रांत मैसी के पास खुद का बहुत ही आलीशान घर है. एक्टर के घर में उनकी आराम की हर चीज शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की कीमत करोड़ो में बताई जाती है.
विक्रांत मैसी का कार और बाइक कलेक्शन
विक्रांत मैसी के पास 60.40 लाख की वॉल्वो एस90 (Volvo S90), 8.40 लाख की मारुती सुजूकी डिजाइर (Maruti Suzuki Dzire) के साथ 10 रुपए की कीमत की डुकाती मोन्सटर (Ducati Monster) जैसी लग्जरी बाइक भी मौजूद है.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने फिल्मी करियर में 'दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do)', 'लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का (Lipstick Under My Burkha)', 'छपाक (Chhapaak)' और 'फॉरेंसिक (Forensic)' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके साथ एक्टर ने 'मिर्जापुर (Mirzapur)', 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)' और 'क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)' जैसी वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
Kartik Aaryan के हैं फैन.. तो 'शहजादा' से पहले OTT पर एक्टर की इन फिल्मों का ले सकते हैं मजा