जलवा है ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का, भारत में प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना
Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 को भले ही दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन इस शो ने भारत में लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में रिकॉर्ड बनाया है.
![जलवा है ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का, भारत में प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना Mirzapur Season 3 is officially the most watched show ever on prime video in India pankaj tripathi ali fazal show जलवा है ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का, भारत में प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/370d0af8a7a7efe94c97aa1e490a1ec817207839250731014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज से पहले से ही चर्चा में बना हुआ था. अब जबसे यह रिलीज हो गई है तो इसे फैंस जमकर देख रहे और पसंद कर रहे हैं. पिछले दो सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स मिर्जापुर 3 लेकर आए थे. अब ये सीजन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और खूब सफलता हासिल कर रहा है. मिर्जापुर सीजन 3 ग्लोबल और लोकल दोनों स्तर पर हिट बन गई है. इस इंटेंस क्राइम ड्रामा ने इंडिया में प्राइम वीडियो के इतिहास में अपने लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में रिकॉर्ड बनाया है.
भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना
मिर्जापुर सीजन 3 ने लॉन्च के वीकेंड पर इंडिया, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 85 से ज्यादा देशों में 'टॉप 10' लिस्ट में ट्रेंड किया है. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 की सफलता के बाद प्राइम वीडियो शो के सीजन 4 पर भी काम कर रहा है.शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से ज्यादा देशों और इंडिया में देखी गई है.
View this post on Instagram
मिर्जापुर सीजन 3 को मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
मिर्जापुर सीजन 3 को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कोई इसे बंपर हिट बता रहा है तो बहुत से लोगों को सीरीज काफी बोरिंग लगी है. उनका कहना है कि इस बार के सीजन में पहले दोनों सीजन वाली बात नजर नहीं आई है. लोगों का कहना है कि इसमें न तो अच्छे डायलॉग्स हैं, न ही दर्शकों को बांध के रखने वाले बढ़िया किरदार. लोगों का कहना है कि इस बार पिछले दोनों सीजन की अच्छा कुछ देखने को नहीं मिला है.
मिर्जापुर सीजन 3 स्टारकास्ट
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस मिर्जापुर सीजन 3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. दस-एपिसोड की यह सीरीज अब इंडिया में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें: सादगी से भरी फिल्में करते हैं पसंद? तो ओटीटी पर निपटा डालें ये 8 कल्ट क्लासिक फिल्में, देखकर मिलेगा सुकून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)