Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है. यह वेब सीरीज अभी भी लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है. बहुत से लोग इसे देख चुके हैं और कुछ अभी देख रहे हैं. इस शो में हर किसी का किरदार अपने आप में बहुत खास है. वहीं तीसरे सीजन में तो सबसे बेहतरीन काम माधुरी भाभी यानि ईशा तलवार का है. ईशा तलवार ने एक बेटी, बहू और मुख्यमंत्री तीनों किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है. लेकिन माधुरी भाभी को सीरीज में किरदार कैसे मिला, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. 


दिन के छह ऑडिशन देती थी.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान ईशा अंबानी ने कहा, मैं कोई बड़ी एक्टर तो थी नहीं, इसलिए ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. मुझे ऑडिशन के लिए आराम नगर की गलियों में बुलाया गया. आराम नगर बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं है. मुझे लगता है कि मुंबई में मैं सबसे ज्यादा ऑडिशन देने का रिकॉर्ड रखती हूं. मैं दिन के छह ऑडिशन देती थी. चार साल पहले की बात है ये उसी वक्त मुझे कॉल आया था कि एक शो है मिर्जापुर उसी के लिए आपको ऑडिशन देना है. 






दुल्हन के गेटअप में आराम नगर की गलियों में घूमी
ईशा तलवार ने आगे कहा, मुझे मिर्जापुर के लिए छोटे से रोल का ऑफर मिला था. तो मैं दुल्हन की तरह तैयार होकर होकर गई. मैं दुल्हन के गेटअप में आराम नगर की गलियों में घूम रही थी. मैं वहां पहुंची तो मैंने टेस्ट दिया और शुक्र है कि कम से उन्होंने पांच राउंड ऑडिशन नहीं कराए, मेरा एक राउंड में ही हो गया था. उन्होंने मुझसे फर्स्ट नाइट वाला सीन ऑडिशन में कराया था.


मुंबई की लड़की के लिए यूपी की लड़की का किरदार निभाना कठिन
जब ईशा तलवार से इस सीरीज में उनके किरदार के बारे में विस्तार से बात की गई तो अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगा कि 5 मिनट का रोल होगा, लेकिन फिर जब पन्ने पलटे तो लगा कि रोल बहुत अच्छा है. पढ़ते-पढ़ते पता चला कि कहानी ही पलट गई. इस रोल को करने में काफी मेहनत थी, तो मुझे लगा कि इसमें मैं अच्छा कर सकती हूं. लेकिन इससे पहले हिंदी शो काफी कम किए थे और मुंबई की लड़की होकर यूपी की पॉलिटिशिन का किरदार निभाना कठिन था. फिर मैंने इसके लिए वर्कशॉप की और उस किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की. 


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान संग जमकर नाचीं दूल्हे की मम्मी नीता अंबानी, बॉलीवुड के 'करन-अर्जुन' का डांस वीडियो भी धड़ल्ले से हो रहा वायरल