Mirzapur Season 3: मिर्जापुर का तीसरा सीजन इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में रिलीज हुए इस शो के सारे किरदार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अब माधुरी यादव भी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल अभिनेत्री अपने रोल के लिए तो मशहूर हैं हीं, साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है, जो कि वाकई हैरान करने वाला है. मिर्जापुर की माधुरी भाभी यानि ईशा तलवार ने बॉलीवुड में होने वाली कास्टिंग के बारे में कुछ कहा है. हालांकि यह कास्टिंग काउच को लेकर नहीं है. उन्होंने बताया कि आखिर बी-टाउन में फिल्मों और सीरीज में रोल कैसे मिलते हैं. 


इंडस्ट्री में अनुभव नहीं रखता मायने
ईशा तलवार ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि आज के समय में फिल्मों में टैलेंट कोई मायने नहीं रखता है. आप कितने भी टैलेंटेड हों, वो आपको रोल नहीं दिला सकता है. ईशा का कहना है कि फिल्मों और सीरीज के लिए सोशल मीडिया पर आपके कितने चाहने वाले हैं, यानि कितने फॉलोवर्स हैं यह बात मायने रखती है. अगर आपके पास फॉलोवर्स ज्यादा हैं तो आपको रोल मिलेगा या फिर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको चुन लिया जाएगा. या फिर कोरियोग्राफर या फोटोग्राफर के तौर पर चुनाव हो जाएगा. लेकिन इन सबके लिए आपका टैलेंट मायने नहीं रखता है. आप कितने अनुभवी हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 






फॉलोवर्स कैसे आपका टैलेंट जज कर सकते हैं
ईशा का कहना है कि बेशक फॉलोवर्स को खरीदा जा सकता है, लेकिन कास्टिंग का यह तरीका बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कहा कि कास्टिंग को लेकर टैलेंट की बजाय फॉलोवर्स के हिसाब से कास्टिंग करना तो बिल्कुल सही नहीं है. अभिनेता अपने किरदारों  के लिए मेहनत करते हैं और ये तो  फिर उनकी मेहनत का अनादर हुआ. ऐसे में तो कास्टिंग का आधार सिर्फ टैलेंट होना चाहिए न कि पॉपुलरिटी. ईशा का कहना है कि फॉलोवर्स के हिसाब से आप इस बात को कैसे तय कर सकते हैं कि जिस काम के लिए आप उसे चुन रहे हैं, वो उसे आता है. 


बहुत गलत ट्रेंड सेट हो रहा है
ईशा तलवार ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, आपको फेयर गेम रखना चाहिए. आपकी किस्मत का फैसला सिर्फ नंबर्स कैसे कर सकते हैं. आप इतने सालों से एक्टिंग सीख रहे हैं, डांस क्लास ले रहे हैं, क्राफ्टिंग कर रहे हैं, लेकिन अचानक आपको पता चलता है कि आपका चुनाव मेहनत और टैलेंट के दम पर नहीं बल्कि 15 सेकेंड की रील्स के आधार पर होगा. सोचिए यह कितना गलत ट्रेंड सेट हो रहा है. 


सिर्फ इंस्टाग्राम देखकर हायर किए लोग
बहुत से ऐसे लोगों को भी हायर किया गया, जिनके इंस्टाग्राम पर बहुत फॉलोवर्स थे, लेकिन जब उनको काम दिया गया तो उन्हें वह बिल्कुल भी नहीं आता था. उनका लंबा-चौड़ा सीवी और प्रोफाइल होता था, लेकिन यहां सिर्फ बातें करने से तो काम नहीं होता है, इसके लिए आपमें स्किल्स का होना भी तो जरूरी है.


यह भी पढ़ें: घर से 50 रुपये चुराकर हीरो बनने आया था ये नौजवान, लंबे संघर्ष के बाद बना 'जुबली स्टार', फिर दर्दनाक रहा अंत