Mirzapur 3 on Amazon Prime: मिर्जापुर 3 सीरीज को प्राइम वीडियो पर फ्री में कैसे देखें, जानें Step by Step
Mirzapur Season 3 on Amazon Prime: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हो चुका है. लेकिन अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो भी आप फ्री में इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
Mirzapur Season 3 OTT Release: मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार करने वालें का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में इस बार पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं. मिर्जापुर का सीजन 3 साल का सबसे चर्चित शो है. खैर भारी चर्चा के बीच अब यह रिलीज हो चुकी है. तो अगर आप मिर्जापुर सीजन 3 को प्राइम वीडियो पर फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि सीरीज को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं.
फ्री में कैसे देखें ‘मिर्जापुर 3’ स्टेप बाई स्टेप जानें
अब इतनी धांसू वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और फैनबेस काफी बड़ा है, ऐसे में ऑफर देना तो बनता है. तो बस प्राइम वीडियो ने वही पैंतरा अपना डाला.
स्टेप 1- दरअसल अमेजन प्राइम वीडियो नए यूजर्स के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल देता है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अमेजन के अकाउंट में आपको अपना क्रेडिट कार्ड एड करना होगा.
स्टेप 2- लेकिन ध्यान रखें कि उस अमेजन अकाउंट पर आप अमेजन.कॉम कॉर्पोरेट लाइन ऑफ क्रेडिट, चेकिंग अकाउंट, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड आदि तरीके फ्री-ट्रायल में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे.
View this post on Instagram
स्टेप बाई स्टेप जानें सब्सक्रिप्शन वाले ‘मिर्जापुर 3’ कैसे देखें
अगर आप प्रॉपर एप का इस्तेमाल करके मिर्जापुर 3 देखने के इच्छुक हैं इसके लिए भी आपको तरीका बता देते हैं कि कैसे देख सकते हैं.
स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने डिवाइस पर प्राइम वीडियो एप इन्सटॉल करिए.
स्टेप 2- अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन प्लान चुनिए और पेमेंट करिए.
स्टेप 3- पेमेंट के बाद सर्च बार में जाकर मिर्जापुर 3 टाइप करिए.
स्टेप 4- अब अपना पसंदीदा स्नैक्स उठाएं, प्ले बटन पर क्लिक करें और अपने दोस्तों या किसी खास के साथ इसका लुत्फ उठाएं.
क्या है मिर्जापुर 3 की कहानी?
अब थोड़ा मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी के बारे में भी बात कर लेते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिर्जापुर बनाई है. मिर्जापुर अखंडानंद त्रिपाठी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है. कालीन भैया एक माफिया डॉन है, जिसका दबदबा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के मिर्जापुर शहर पर हावी है. कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी की मौत के बाद वह भाग जाता है और गुड्डू, कालीन की पत्नी बीना त्रिपाठी की मदद से पूर्वांचल पर कब्जा कर लेता है.
हालांकि, ट्रेलर से पता चलता है कि देखी गई चीजें गलत हो सकती हैं, क्योंकि सत्ता की चाहत सबसे चालाक आदमी को भी अंधा कर सकती है. इसका पहला सीजन 2018 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. इसके बाद दूसरा और तीसरा पार्ट आया है.
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Review: भौकाल कायम है, मुन्ना भैया मिसिंग फील होंगे... कहानी खिंची लगेगी लेकिन फिर भी देखना तो बनता है