Mirzapur Season 3 OTT Release: मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? प्राइम वीडियो ने फैंस को किया कंफ्यूज
Mirzapur OTT Release Date: मिर्जापुर सीज़न 3 की रिलीज डेट एक बार फिर लग रहा है आगे बढ़ गई है. पहले ये सीरीज जून में रिलीज होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन अब नए टीजर ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.
![Mirzapur Season 3 OTT Release: मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? प्राइम वीडियो ने फैंस को किया कंफ्यूज Mirzapur Season 3 OTT Release Date Pankaj Tripathi Series Postpone again Amazon Prime Video Share new teaser confused fans Mirzapur Season 3 OTT Release: मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? प्राइम वीडियो ने फैंस को किया कंफ्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/aea7c3e236e6d9dfa517d1bbca33ed111717396307070209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur OTT Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज ऐसी हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया और फैंस उनके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मोस्ट पॉपुलर सीरीत पंचायत 3 रिलीज हुई थई जिसके बाद एक और मोस्ट अवेटेड सिरीज मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज की भी चर्चा शुरू हो गई.
पहले, रिपोट्स् में कहा गया था कि मिर्जापुर सीज़न 3 जून 2024 में आएगा, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो द्वारा जारी किए गए एक टीजर ने इसकी रिलीज को लेकर कंफ्यूजन बढ़ा दी है. जिसके बाद लग रहा है कि 'मिर्जापुर सीज़न 3' जून के महीने में रिलीज़ नहीं होगी और इसे एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया है.
मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज डेट टल गई?
दरअसल रविवार को, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक्टर प्रमोद पाठक का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. प्रमोद ‘मिर्ज़ापुर 3’ में जेपी यादव की भूमिका निभा रहे हैं. नए प्रमोशनल वीडियो में यादव आम खाने में मश्गूल नजर आते हैं इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है यादव जी डेट बताइये ना, भैया जी...डेट, इसके बाद यादव जी सख्त रुख दिखाते हुए जवाब देते हैं 22 अगस्त, "लिख के ले लो." इसके बाद फिर बैकग्राउंड से आवाज जाती है भैया जी ये कंफर्म है. ये सुनकर यादव जी घूरते हुए और फिर नाराज होकर कहते हैं, " कंफर्म? अबे ये पॉलिटिशियन की जबान है. विश्वास करो भाई, जाओ.."
View this post on Instagram
नए टीजर ने फैंस को किया कंफ्यूज
वहीं इस टीजर की रिलीज के बाद फैंस निराश हो गए हैं और अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, “राजनेताओं की जुबान है तो झूठ ही होगा,” एक अन्य ने लिखा, “21-22 जून कंमफर्म करें,” एक अन्य ने लिखा, “भाई, मुझे लगता है कि ये लोग अंत में मुन्ना भाई के साथ इस रील की पुष्टि करेंगे.. ............ और शायद मुन्ना भाई भी वापस आ जाएं,'' एक नेटीजन ने कमेंट किया, ''राजनेताओं की जुबान कुछ भी बोल सकती है, उन पर विश्वास करना संभव नहीं है... हां 22 अगस्त 2025,''
मिर्जापुर सीजन 3 स्टार कास्ट और प्लॉट
मिर्ज़ापुर के सीज़न 3 में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज में राशिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं. ये क्राइम थ्रिलर सीरीज उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में सेट की गई है, और ये एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के इर्द-गिर्द घूमती है जो कार्पेट एक्सपोर्ट बिजनेस चलाता है. वह माफिया का सदस्य है. कहानी में एक अलग मोड़ तब आता है जब दो आम आदमी माफिया के बेटे गुड्डु से जुड़ जाते हैं. ये सीरीज सत्ता, झूठ, वासना, दोस्ती, हत्या और कई थीम पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के .....’ शो में फिर आएगा 10 साल का लीप, अब होगी इन तीन नए चेहरों की एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)