Mirzapur Season 3 Release Date: 'मिर्जापुर 3' को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. दो धमाकेदार सीजन देखने के बाद अब ऑडियंस मुन्ना भईया, गुड्डू भईया और कालीन भईया को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फैंस लगातार 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं लेकिन मेकर्स भी लगातार उनकी बेकरारी को बढ़ाने में जुटे हैं.


'मिर्जापुर 3' के मेकर्स ने पहले सीरीज के इस साल रिलीज होने की तरफ इशारा किया था. बाद में मेकर्स की तरफ से MS3W का कोड हिंट दिया. जिससे लोग सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का अंदाजा लगाने लगे और इसे डिकोड करते दिखाई दिए.


मेकर्स ने खेला MS3W? का खेल
कुछ दिन पहले मिर्जापुर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मेकर्स ने सीरीज से कालीन भईया, गुड्डू भईया और मुन्ना भईया की तस्वीरें शेयर की थी. हर तस्वीर के साथ उन्होंने एक-एक लाइन लिखी थी. पहली तस्वीर कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी )की थी जिसके साथ लिखा था- 'आजकल MS3W? बहुत सुनने में आ रहा है.'






'भौकाल मचा देंगे अगर नहीं बताओगे MS3W?'
दूसरी तस्वीर में गुड्डू भईया यानी अली फजल की तस्वीर के साथ लिखा था- 'भौकाल मचा देंगे अगर नहीं बताओगे MS3W?' पंकज त्रिपाठी की एक और फोटो के साथ लिखा था- 'चलो अब बता भी दो MS3W? डेट तो बोल दो कम से कम MS3W?' वहीं मुन्ना भईया की एक फोटो के साथ लिखा है- 'एक आखिरी बार इज्जत से पूछ रहे हैं MS3W?'


क्या है ये MS3W?
मेकर्स के MS3W? के कोड को देखकर फैंस इसे डिकोड करते दिखे. एक फैन ने लिखा- 'MS3W मतलब साफ है... Mirzapur Season 3 When.' दूसरे ने अंदाजा लगाया- 'MS3W = Month September 3rd Week.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'Mirzapur Season 3 Where.'






रिलीज डेट जानने के लिए तरसे फैंस!
वहीं कई फैंस 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट जानने के लिए कमेंट करते भी दिखे. एक ने लिखा- 'बहुत तकलीफ होती है जब आप डेट का इंतजार करो और लोग आपकी उत्सुकता ना समझें.'



एक और यूजर ने लिखा- 'और कितना इंतजार करना है. एक बार ही बता दो.'


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Discharged: करीब 30 घंटे बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, मीडिया से बचते हुए एयरपोर्ट रवाना