Mirzapur Season 3: मिर्जापुर का सीजन 3 इस वक्त सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले रिलीज हुए शो में सबसे ज्यादा चर्चे इस बार श्वेता त्रिपाठी यानि गोलू के हैं. वेब शो में गोलू का किरदार एक गैंगस्टर का है जो गुड्डू भइया के साथ रहती है. हाल ही में श्वेता त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे गोलू का किरदार उनके अंदर रच बस गया था, जिसका असर उनकी जिंदगी पर हो रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि इससे बाहर निकालने में दिव्येंदु शर्मा ने उनकी मदद की थी.


गोलू के किरदार से निकलने में इस अभिनेता ने की मदद
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने बताया कि वह 'मिर्जापुर' की शूटिंग के दौरान अपने साथ हो रहे बदलाव को लेकर उलझन में थीं. जब दिव्येंदु ने एक कमेंट किया तो उनको अपनी दिक्कत समझ में आई कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है. ‘सीजन 2 के वक्त मैं एक ऐसे चक्कर में फंसी हुई थी कि जिसमें मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है, मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. फिर दिव्येंदु और हम साथ में बैठे. तब दिव्येंदु ने मुझे बताया कि कैसे मुन्ना के किरदार ने उनको प्रभावित किया था’. 






दिव्येंदु को भी अपने किरदार से घुटन होने लगी थी
श्वेता ने कहा, ‘तब मुझे समझ में आया कि मैं गोलू के किरदार में फंसी हुई थी. यह मेरी समस्याएं और भावनाएं हैं, जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूं, और गोलू को मेरे अंदर से जाने की जरूरत थी. दिव्येंदु ने जैसे ही कहा कि मुन्ना के किरदार से उनको घुटन होने लगी थी, वैसे ही मेरे दिमाग में चीजें साफ होने लगीं और मैं सोचने लगी कि हे भगवान मेरे साथ ऐसा ही हुआ है. फिर सीजन 3 के दौरान मैंने सोचा कि ठीक है अब इस बार मैं इसे बेहतर तरीके से संभालूंगी’.


असल किरदार से अलग होते हैं अभिनेता
श्वेता ने इस बारे में भी बात की कि कैसे अभिनेता अपने किरदारों से असल में एकदम अलग होते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर हम किसी और की ड्रेस पहनते हैं और हम ऐसे शब्द बोलते हैं जो किसी और के होते हैं. मेकअप के साथ वो लोग हमारे जैसे दिख सकते हैं लेकिन वे हम नहीं होते हैं. जब आप किसी अभिनेता को स्क्रीन पर कोई किरदार निभाते हुए देखते हैं, तो एडिटिंग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर, मेकअप और प्रोडक्शन डिजाइन तक कई डिपार्टमेंट एक साथ आते हैं. जब सब कुछ एक साथ आता है, तो यह एक किरदार बन जाता है और वह किरदार सिर्फ एक अभिनेता नहीं होता’.


गोलू ने श्वेता के निजी जीवन पर डाला असर
इसके बाद श्वेता ने अपने पति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘शुक्र है चीता थे जिन्होंने मुझे बताया कि मैं अलग तरह से बिहेव कर रही थी और गोलू का असल मेरे निजी जीवन पर हो रहा था’.


यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी की हुई मौत, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा-'बहुत मिस करेंगे'