Mirzapur Season 3 Teaser Out: गर्दा काटने आ रहे हैं गुड्डू भैया, मिर्जापुर 3 में बपौती होगी, बकैती भी, 5 जुलाई को मचेगा भौकाल, देखें टीजर
Mirzapur 3 Teaser out: 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस करने के साथ ही मेकर्स ने इसकी पहली झलक भी दिखा दी है. आज इसका जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है.
![Mirzapur Season 3 Teaser Out: गर्दा काटने आ रहे हैं गुड्डू भैया, मिर्जापुर 3 में बपौती होगी, बकैती भी, 5 जुलाई को मचेगा भौकाल, देखें टीजर Mirzapur Season 3 Teaser out Amazon Prime Video Pankaj Tripathi Ali Fazal Mirzapur Season 3 Teaser Out: गर्दा काटने आ रहे हैं गुड्डू भैया, मिर्जापुर 3 में बपौती होगी, बकैती भी, 5 जुलाई को मचेगा भौकाल, देखें टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/ea4f851ec8353e7a36663d24994fa7bf1718089747467209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur 3 Teaser out: पॉपुलर क्राइम-ड्रामा सीरीज़ 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस को आज डबल सरप्राइज मिला है. दरअसल मेकर्स ने जहां इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी तो वहीं 'मिर्जापुर 3' की पहली झलक भी सामने आ गई है. जी हां मोस्ट अवेटेज सीरीज का टीजर आज रिलीज कर दिया है. टीजर इतना जबरदस्त है कि इसे देखने के बाद सीरीज को लेकर इंतजार करना मुश्किल हो गया है.
फुल बपौती-बकैती से भरा है मिर्जापुर 3 का टीजर
टीजर की शुरुआत में कई सारे शेर दिखाई देते हैं. बैकग्राउंड से कुलभूषण खरबंदा की आवाज आती है जो कहते हैं एक बलवान नर और एक चुस्त मादा. इसके बाद शेर दहाड़ते हैं और कुलभूषण कहते हैं जब ये हड़कंप मचाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है. पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है. इसके बाद स्क्रीन पर गुड्डू भैया यानी अली फजल दिखाई देते हैं. फिर स्क्रीन पर आती हैं मिर्जापुर की हिरोइने और कुलभूषण की आवाज में सुनाई देता है और फिर रास्ता काटती हैं जंगली बिल्लियां. तूफाऩी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं. पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं. जब खरगोश छपटाने लगता है. लकड़बग्गा लड़खड़ाने लगे, गीदड़भभकी आने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है. इस दौरान सीरीज के तमाम किरदार नजर आते हैं और पंकज त्रिपाठी की भी झलक सामने आ जाती है.
कुलभूषण खरबंदा की आवाज में बैग्राउंड से फिर आवाज आती है कड़केगी बिजली गूंजेगा आसमान, गलियारे होंगे लहूलूहान. इस बार मचेगा घमासान. गर्दा कटने वाला है पर्दा फिर से हटने वाला है. क्योंकि बात होगी बपौती की, बकैती की, बवाल की. क्योंकि बात होगी जंगल के खूंखार की. ओवरऑल टीजर जबरदस्त है. फुल एक्शन मसाला के साथ सस्पेंस भी नजर आ रहा है. टीजर के साथ ही फैंस की मिर्जापुर 3 की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट अब पीक पर पहुंच गई है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगा मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3 Release Date)
मेकर्स काफी टाइम से मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर पहेली का खेल खेल रहे थे. फाइनली आज इसकी रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ गया है. मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि ये मोस्ट अवेटेड सीरिज 5 जुलाई को स्ट्रीम होगी. सीरीज के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा गया है, " " कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई को."
View this post on Instagram
मिर्जापुर सीजन 3 कहां देख पाएंगे (Mirzapur Season 3 Release Platfrom)
बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज की रिलीज डेट और टीजर आज जारी हो गए हैं. बता दें कि सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सकेगी.
मिर्जापुर सीजन 3 स्टार कास्ट(Mirzapur Season 3 Star Cast)
मिर्जापुर सीजन 3 में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, रसिका दुग्गल, अली फजल , विजय वर्मा, विवान सिंह, शीबा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी अपने पुराने किरादरों को दोहराते हुए नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Cast Fees: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के लिए जितेंद्र कुमार ने कितनी फीस की चार्ज? जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)