Mirzapur Season 3 Teaser: तीन साल बाद फिर 'गुड्डु भईया' की झलक देख पाएंगे फैंस, आज रिलीज होगा 'मिर्जापुर सीजन 3' का मोस्ट अवेटेड टीजर
Mirzapur Season 3 Teaser: 'मिर्जापुर सीजन 2' के बाद, पिछले 3 साल से फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. लेकिन अब उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मेकर्स आज सीरीज का टीजर रिलीज कर सकते हैं.
![Mirzapur Season 3 Teaser: तीन साल बाद फिर 'गुड्डु भईया' की झलक देख पाएंगे फैंस, आज रिलीज होगा 'मिर्जापुर सीजन 3' का मोस्ट अवेटेड टीजर Mirzapur Season 3 Teaser Out Today Ali Fazal aka Guddy Bhaiya Amazon Prime Web Series Mirzapur Season 3 Teaser: तीन साल बाद फिर 'गुड्डु भईया' की झलक देख पाएंगे फैंस, आज रिलीज होगा 'मिर्जापुर सीजन 3' का मोस्ट अवेटेड टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/d358c647dd3ca8e208e9943c8c9ec4931710823354664646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur Season 3 Teaser: 'मिर्जापुर' एक ऐसी वेब सीरीज रही है जो भारत में ओटीटी के लिए बड़ा ब्रेक साबित हुई. इस सीरीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और यही वजह है कि फैंस लंबे समय से इसके तीसरे सीजन के इंतजार में बेताब हैं. साल 2020 में 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन आया था और दर्शकों ने इसे भी काफी पसंद किया. अब पिछले तीन साल से फैंस को 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार है.
'मिर्जापुर सीजन 3' की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक एक बार फिर गुड्डु भईया और कालीन भईया की झलक देखने के लिए बेचैन हैं. लेकिन अब उनका ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल आज, 19 मार्च, 2024 को 'मिर्जापुर सीजन 3' का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स आज सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर सकते हैं.
अली फजल ने दिया हिंट
अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में गुड्डु भैया की भूमिका निभाने वाले एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए अली ने 'मिर्जापुर 3' से जुड़ी किसी खास अनाउंसमेंट की तरफ इशारा किया है. वीडियो में अली आईना देखते हुए स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और कहते हैं, 'शुरू में मजबूरी में किए थे, अब मजा नहीं आ रहा है. शुरू मजबूरी में किए थे अब और भी ज्यादा मजा आने वाला है. क्या आप तैयार हैं, कल 19 मार्च को सबकुछ होने वाला है, सबकुछ.'
View this post on Instagram
'बंपर बकैती छिड़ने वाली है...'
अली फजल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'शुरू हो चुका है - 'क्या आप तैयार हैं? कल कुछ आ रहा है, कल कुछ हो रहा है. बंपर बकैती छिड़ने वाली है, कल-19 मार्च 2024 को.'
'मिर्जापुर सीजन 3' की स्टारकास्ट
बता दें कि पहले से दावा किया जा रहा है कि फैंस इसी साल जून में 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन अमेजॉन प्राइम पर देख पाएंगे. 'मिर्जापुर सीजन 3' में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और ईशा तलवार अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)