Mirzapur 3 Trailer Release Date: टीजर भी आ गया, रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई, कब भौकाल मचाने आएगा ‘मिर्ज़ापुर 3’ का ट्रेलर?
Mirzapur Season 3 Trailer Release Date: फाइनली ‘मिर्ज़ापुर 3’ की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. सीरीज की पहली झलक भी सामने आ चुकी है अब बस ट्रेलर का इंतजार है. चलिए जानते हैं सीजन 3 का ट्रेलर कब आएगा?
![Mirzapur 3 Trailer Release Date: टीजर भी आ गया, रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई, कब भौकाल मचाने आएगा ‘मिर्ज़ापुर 3’ का ट्रेलर? Mirzapur Season 3 Trailer Release Date Amazon Prime Video Pankaj Tripathi Ali Fazal Series Release on 5th July Mirzapur 3 Trailer Release Date: टीजर भी आ गया, रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई, कब भौकाल मचाने आएगा ‘मिर्ज़ापुर 3’ का ट्रेलर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/4b17e2a2802cd9d0c1fc2218b5da0fd21718181635534209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur 3 Trailer Release Date: गैंगस्टर ड्रामा ‘मिर्ज़ापुर’ के सीज़न 3 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. पिछले काफी समय से इस सीरीज की तारीख को लेकर पहेली का खेल खेल रहे मेकर्स ने फाइनली बीते दिन ना केवल ‘मिर्ज़ापुर 3’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी बल्कि मोस्ट अवेटेड सीरीज की पहली झलक भी दिखा दी. वहीं अब फैंस ‘मिर्ज़ापुर 3’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं सीजन 3 का ट्रेलर किस दिन आएगा.
‘मिर्ज़ापुर 3’ का ट्रेलर कब आएगा?
‘मिर्ज़ापुर’ के दो सीजन जबरदस्त हिट रहे थे. अब इस पॉपुलर सीरीज का तीसरा सीजन भी धमाल मचाने आ रहा है. सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है टीजर भी आ चुका है वहीं अब मोस्ट अवेटेड सीरीज़ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है. कथित तौर पर, मिर्ज़ापुर 3 का ट्रेलर 10 दिनों के बाद रिलीज़ होने की संभावना है और 20 जून के आसपास इसका प्रीमियर होगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक ‘मिर्ज़ापुर 3’ के ट्रेलर रिलीज़ की ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है.
कब रिलीज हो रही ‘मिर्ज़ापुर 3’
बता दें कि बीते दिन मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3'की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी. ये सीरीज ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अगले महीने, 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, " कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई को."
View this post on Instagram
मिर्जापुर 3 का टीजर भी दमदार है.
बीते दिन मिर्जापुर 3 का धांसू टीजर भी जारी किया गया. जिसमें हर किरदार की झलत मिली. कुलभूषण खरबंदा के वॉइस ओवर के साथ जारी हुए टीजर में कह दिया गया है कि इस बार बात होगी बपौती की, बकैती की, बवाल की. क्योंकि बात होगी जंगल के खूंखार की. टीजर ने ही फैंस की सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है.
View this post on Instagram
मिर्जापुर 3 की स्टार कास्ट
मिर्जापुर सीजन 3 की स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, रसिका दुग्गल, अली फजल , विजय वर्मा, विवान सिंह, शीबा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी अपने पुराने किरादरों से एंटरटेन करते नजर आएंगें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)