‘आप क्या छू सकते हैं क्या नहीं…’, Mirzapur में श्वेता त्रिपाठी संग दिए गए इंटीमेट सीन पर खुलकर बोले विजय वर्मा
Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इससे पहले हाल ही में अभिनेता विजय वर्मा ने श्वेता त्रिपाठी के साथ दिए गए इंटीमेट सीन पर खुलकर अपनी बात रखी.
Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. मच-अवेटेड वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी से फैंस को इंतजार नहीं हो रहा है. इस गैंगस्टर ड्रामा का कुछ दिन पहले ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सीजन 3 में लोग देखना चाहते हैं कि आखिर मिर्जापुर की गद्दी किसको मिलेगी. अगली किश्त आने से पहले विजय वर्मा ने सीजन 2 में श्वेता त्रिपाठी के साथ दिए इंटीमेट सीन पर बात की है.
बोल्ड सीन पर क्या बोले विजय
हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता विजय वर्मा ने श्वेता त्रिपाठी के साथ दिए गए सीन्स परफॉर्म करने पर कहा, ‘यह एक ऐसे रोमांटिक लड़के के बारे में है जो एक लड़की से बहुत प्यार करता है. उसके साथ जो कुछ भी होता है, उससे उनसे बहुत मदद मिलती है. इस किरदार को गोलू के साथ निभाना काफी दिलचस्प था, क्योंकि वह बहुत प्यारी, भोली और सीधा-सादी लड़की के रूप में सामने आती है. जबकि लोग यह भूल गए हैं कि वह सीजन 1 में लाइब्रेरी में बैठकर एडल्ट मैग्जीन पढ़ती दिखी थी’.
View this post on Instagram
जब मेरा आइडिया सुनकर हंसने लगे निर्देशक
विजय वर्मा ने कहा, ‘हम अपने पार्टनर के साथ बहुत कुछ सीखते हैं, ऐसा नहीं है कि आप हर चीज खुद ही डिस्कवर करने लग जाते हैं. जब हम एक अलग तरह की एनर्जी से मिलते हैं और लड़के से आदमी बनते हैं’. श्वेता संग सीन को लेकर विजय वर्मा ने कहा, ‘जब गोलू छोटे त्यागी को बेल्ट देकर कहती है कि मारो, तो वह खुद को मारने लगता है. मैंने डायरेक्टर को इसका आइडिया दिया तो वह हंसने लगे थे, क्योंकि जो किरदार है, उसे नहीं समझ आ रहा होता है कि लड़की क्या कहना चाह रही है’.
इंटीमेसी कॉर्डिनेशन वर्कशॉप से सीखने पर सेट पर अप्लाई करना आसान
मिर्जापुर सीजन 3 में इंटीमेट सीन को लेकर विजय वर्मा ने कहा कि सीजन 3 में सेट पर एक इंटीमेसी कॉर्डिनेट था. उन्होंने कहा कि कॉर्डिनेटर होने पर शूट के समय प्रोटेक्टेड माहौल क्रिएट होता है. विजय बोले, ‘अगर आप इंटीमेसी कॉर्डिनेशन वर्कशॉप से सीखते हैं, तो आपके लिए उसे सेट पर करना बहुत आसान होता है. क्योंकि ये दूसरे किसी भी मूमेंट बेस्ड और टच बेस्ट एक्सरसाइज जैसा ही होता है’.
सीन में आप अपनी फीलिंग्स नहीं रख सकते
इंटीमेट सीन पर आगे विजय वर्मा ने कहा, ‘यह डांस और एक्शन सीन की तरह ही होते हैं, तीनों के लिए एक जैसी तैयारी की जरूरत होती है. इस दौरान आपको समझाया जाता है कि आप क्या छू सकते हैं और क्या नहीं, जहां आपको बताया जाएगा कि क्या आपके लिए सेफ जोन है और कहां आप नहीं जा सकते. सीन में आप अपनी फीलिंग्स नहीं रख सकते, बल्कि कोरियोग्राफर को फॉलो करते हैं’.
यह भी पढ़ें: 'शोटाइम' के साथ हॉटस्टार पर निपटा डालें ये 8 गजब की थ्रिलर वेब सीरीज, सभी हैं एक से बढ़कर एक