मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट की आफ्टर पार्टी में जमकर हुई हाथापाई, आपस में भीड़े लोग, वीडियो वायरल
Miss Sri lanka Beauty Pageant: मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट की आफ्टर का वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.
Miss Sri lanka Beauty Pageant Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. कभी कोई तस्वीर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है तो कभी कोई वीडियो. वहीं अब मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट (Miss Sri lanka Beauty Pagent) की आफ्टर पार्टी से कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें महिलाओं से लेकर पुरुष तक सभी एक दूसरे के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में हाल ही में पहली बार में मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट का आयोजन हुआ. ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड में हुआ. वहीं शुक्रवार को ब्यूटी पेजेंट के समापन को लेकर एक आफ्टर पार्टी रखी गई, जिसमें इस पेजेंट के 14 कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ लगभग 300 मेहमानों की शिरकत हुई. हालांकि इस पार्टी का खात्मा लड़ाई-झगड़ों और हाथापाई के साथ हुआ.
मारपीट करते दिखे महिलाएं और पुरुष
आफ्टर पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता कि हाथापाई हो रही है. पुरुष और महिलाएं दोनों ही एक दूसरे के साथ भीड़ते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे भी दिख रहे हैं जो इस लड़ाई-झगड़े को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं और हाथापाई कर रहे हैं लोगों को एक दूसरे से अलग कर रहे हैं.
वीडियो के सामने आने के बाद श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट, कंटेस्टेंट्स और पार्टी में शामिल हुए मेहमानों को आलोचनाओं का सामने करना पड़ा रहा है.
Miss Sri Lanka New York after party. 🤦♂️🤦♂️🤦♂️🤦♂️🤦♂️👊🤛 pic.twitter.com/VIG09wgSPx
— Under The Coconut Tree (@Toddy_Lad) October 23, 2022
Miss Sri Lanka New York after party - video 2 pic.twitter.com/sp94xPe4lK
— Under The Coconut Tree (@Toddy_Lad) October 23, 2022
हाथापाई में कंटेस्टेंट्स नहीं थे शामिल- आयोजक
मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट के आयोजकों में से एक जिनका नाम सुजानी फर्नांडो हैं, उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि इस लड़ाई में पेजेंट के 14 कंटेस्टेंट्स में से कोई भी शामिल नहीं थीं. वो सभी बिल्डिंग के अंदर थीं जब की ये लड़ाई बाहर हुई थी. बहरहाल, हाथापाई होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-