मिस वर्ल्ड के मंच पर शाही लिबास में कंटेस्टेंट्स ने किया रैंप वॉक, 'सकल बन' गाने पर 'हीरामंडी' की अदाकाराओं ने बिखेरा जलवा
Miss World 2024: 'हीरामंडी' के पहले गाने 'सकल बन' को मिस वर्ल्ड के इवेंट में लॉन्च किया गया. इस दौरान मिस वर्ल्ड की मॉडल्स का शाही अंदाज नजर आया. वहीं 'हीरामंडी' की स्टारकास्ट भी मंच पर मौजूद रहीं.
Miss World 2024: 9 मार्च को मिस वर्ल्ड 2024 कंपीटीशन का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया था. इस दौरान एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब मिस वर्ल्ड 2024 की कंटेस्टेंट्स ने संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी': द डायमंड बाजार के शाही अटायर में स्टेज पर रैंप वॉक किया. इस दौरान 'हीरामंडी' की अदाकाराओं ने भी अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगाए.
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' के पहले गाने 'सकल बन' को मिस वर्ल्ड के इवेंट में लॉन्च किया गया. इस दौरान गोल्डन लिबास और हैवी जूलरी पहने मिस वर्ल्ड की मॉडल्स का शाही अंदाज देखने को मिला. बैकग्राउंड में चलते गाने 'सकल बन' के साथ मॉडल्स ने अपने लुक और रैंप वॉक से स्टेज पर शाही महफिल सजा दी. वहीं सोनाक्षी सिंहा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और ऋचा चड्ढा भी 'हीरामंडी' के लुक में मंच पर अदाएं बिखेरती नजर आईं.
View this post on Instagram
अमीर खुसरो ने लिखा था 'सकल बन' गाना
'हीरामंडी: द डायमंड' बाजार का पहला गाना 'सकल बन' 9 मार्च को रिलीज हुआ है. 2 मिनट 45 सेकेंड के इस गाने को क्लासिकल सिंगर और कवि अमीर खुसरो ने लिखा था जिसे अब राजा हसन ने अपनी आवाज से निखारा है और संजय लीला भंसाली ने अपनी सीरीज में इसे खूबसूरती से पेश किया है. बता दें कि दर्शकों को लंबे समय से हीरामंड की रिलीज का इंतजार है.
View this post on Instagram
क्या है 'हीरामंडी' की कहानी?
बता दें कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' आजादी से पहले भारत में वेश्याओं की जिंदगी में प्रेम और धोखे की कहानी को दिखाती है. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी हालांकि अब तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.