OTT Movies-Web Series Release in January 2023: नए साल के साथ सिनेमा जगत की कई नई फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. जिनको सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म भी रिलीज किया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें न्यू ईयर 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.


ताजा खबर (Taaza Khabar)


मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'ताजा खबर' को नए साल के पहले सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में भुवन बाम वंसत गावड़े का किरदार निभाने हुए नजर आएंगे, जोकि एक सफाई कर्मचारी है. इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बड़ा रखा है. 



विक्रम-वेधा (Virkam Vedha)


हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पॉपुलर फिल्म 'विक्रम-वेधा' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाली इस फिल्म को अब ओटीटी का सहारा है. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को ऋतिक और सैफ की विक्रम-वेधा ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज की जाएगी.



द पेले ब्लू आई (The Pele Blue Eye)


मर्डर मिस्ट्री और जासूसी की रोचक कहानी वाली हॉलीवुड वेब सीरीज 'द पेले ब्लू आई' भी नए साल की पहले महीने जनवरी में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. 6 जनवरी से इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर की जाएगी. 



मिशन मजनू (Mission Majnu)


बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' को भी इस साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म मिशन मजनू को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.



ट्रायल बाय फायर (Trial By Fire)


दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड पर बनी वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Animal First Look: न्यू ईयर पर आधी रात में जारी हुआ 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर, खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर