'मनी हाइस्ट' से लेकर 'इन्साइड मैन' तक ये रही बेस्ट वेबसीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा
Robbery Web Series on OTT: अगर आप रॉबरी जोनरा को लाइक करते हैं तो फिर ओटीटी पर मौजूद 'मनी हाइस्ट' के साथ इन वेबसीरीज को भूल से भी न मिस करें.
!['मनी हाइस्ट' से लेकर 'इन्साइड मैन' तक ये रही बेस्ट वेबसीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा Money Heist to Inside Man and Others Best Robbery Web Series on OTT Platform Netflix Prime Video And YouTube 'मनी हाइस्ट' से लेकर 'इन्साइड मैन' तक ये रही बेस्ट वेबसीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/4b87ef01c8dceac83bae9eb8b651abd21684929244879462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Best Robbery Web Series On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम व्यूअर्स को कुछ हटकर सीरीज Web Series) और मूवीज (Movies) पसंद आती हैं. इस तरह के तमाम दर्शक हमेशा कुछ नया ढूंढते हैं. अगर आप भी ओटीटी (OTT) पर कुछ नया सर्च कर रहे हैं तो बिना देर किए 'मनी हीस्ट (Money Heist)' से लेकर 'इन्साइड मैन (Inside Man)' तक इन वेबसीरीज को गलती से भी न मिस करें.
'मनी हाइस्ट (Money Heist)'
इस सीरीज में बहुत ही अलग टाइप की रॉबरी स्टोरी को दिखाया गया है. वेबसीरीज में स्पेन के रॉयल मिंट में चोरी को बहुत ही अलग स्टाइल से दिखाया गया है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया. आईएमडीबी ने इस वेबसीरीज को 8.2 की रेटिंग दी है. ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'ओज़ार्क (Ozark)'
नेटफ्लिक्स पर साल 2017 में आई इस वेबसीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस वेबसीरीज की स्टोरी को काफी पसंद किया गया है. आईएमडीबी ने इस सीरीज को 8.5 की रेटिंग से दी है. व्यूअर्स आज भी इस वेबसीरीज को बहुत चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.
'लूपिन (Lupin)'
ये फ्रांसीसी सीरीज फेमस कैरेक्टर आर्सेन लूपिन से इन्सपायर है. इस सीरीज में अपने पिता की इंसल्ट का बदला लेने के लिए चोरी की जाती है. आईएमडीबी ने इसे 7.5 की रेटिंग दी है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये राबरी वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
'स्नेकी पीट (Sneaky Pete)'
आईएमडीबी से 8.1 की रेटिंग लेने वाली इस वेबसीरीज ने धमाल मचाने में जरा सी भी कसर को नहीं छोड़ी है. राबरी वेबसीरीज को पसंद करने वाले इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'इन्साइड मैन (Inside Man)'
ये सीरीज बहुत अच्छा आप्शन है. आईएमडीबी (Imdb) से 7.6 की रेटिंग ले चुकी ये सीरीज पेड सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब (YouTube) पर अवेलेबल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)