Most Horror Hindi Movies: पांच हॉरर फिल्में जिन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा, OTT पर अभी देख डालें
Most Horror Hindi Movies: डरावनी और दिल दहला देने वाली ये फिल्में अगर आपने नहीं देखीं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. जानिए कौन सी फिल्म आपको किस प्लेटफॉर्म में देखने को मिलेगी.
Most Horror Hindi Movies: डरावनी फिल्में हर किसी को पसंद नहीं आती हैं लेकिन जिन्हें आती हैं वो डरते हुए भी इन्हें जरूर देखते हैं. फिल्मों में जो भूत दिखाया जाता है, सभी को पता होता है कि ये मेकअप से है लेकिन फिर भी ऐसी फिल्में देखते हुए जो डर इंसान के मन में बैठ जाता है वो लंबे समय तक नहीं दूर हो पाता है. अगर आपको डरावनी फिल्में देखना पसंद है और यहां बताई गई लिस्ट की किसी फिल्म को मिस किया है तो फिर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन कैसे हो सकते हैं?
बॉलीवुड में भी कुछ हॉरर फिल्में बनी हैं जिन्हें देखकर लोग काफी डर जाते हैं. लेकिन फिर भी इन फिल्मों को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. यहां आपको 5 ऐसी डरावनी फिल्में बताएंगे जो अलग-अलग एरा में बनीं और दर्शकों को खूब पसंद भी आईं.
जरूर देखें मोस्ट हॉरर हिंदी फिल्में
हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अलग-अलग दशकों की इन 5 फिल्मों को जरूर देखना चाहिए. सभी फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं, चलिए आपको बताते हैं ये 5 फिल्में कौन से ओटीटी पर आप देख सकते हैं.
'वीराना' (1988)
साल 1988 में आई फिल्म वीराना अब तक की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने किया था. ये फिल्म उस दौर की कामयाब फिल्म रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 60 लाख में बनी इस फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में जैसमिन ने लीड रोल प्ले किया था. इनके अलावा राजेश विवेक उपाध्याय, हेमंत बिरज, साहिला चड्ढा, गुलशन ग्रोवर और कुलभूषण खरबंदा ने अहम किरदार निभाया. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'राज' (2002)
साल 2002 में आई फिल्म राज का निर्देशन मोहित सूरी और विक्रम भट्ट ने मिलकर किया था. फिल्म का प्रोडक्शन महेश भट्ट ने संभाला था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म राज का बजट 5 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 35.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु अहम रोल में नजर आए. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
'भूत' (2003)
साल 2003 में आई फिल्म भूत का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था. इस फिल्म में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'मकड़ी' (2002)
साल 2002 में आई फिल्म मकड़ी का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. इस फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद, शबाना आजमी और मारकंड देशपांडे ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.
'1920' (2008)
साल 2008 में आई फिल्म 1920 आई जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट मात्र 7 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 15 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
'स्त्री' (2018)
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम रोल में नजर आए थे. Sacnilk के अनुसार, 30 करोड़ में बनी फिल्म स्त्री ने 182 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.